दिल्ली। हाल ही में सरकार के मना करने के बावजूद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सेंट्रल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और उनके समर्थकों ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन कर डाला। अब विधायक जी को ये हरकत काफी भारी पड़ रही है।

मध्यप्रदेश सरकार ने पहले तो विधायक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने संबंधी एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद भोपाल में बड़ी झील के पास उनके अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई। कांग्रेस विधायक ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का बढ़ चढ़कर आयोजन किया था। नगर निगम के मुताबिक बड़ी झील के पास अवैध रूप से बने लगभग 12 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में फैले निर्माण को ढहाने की कार्रवाई की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की मौजूदगी में ये कार्रवाई की गई।

इसके पहले बुधवार को भोपाल के तलैया थाने में विधायक आरिफ मसूद और छह अन्य लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। विधायक मसूद की मौजूदगी में प्रदर्शन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला और झंडा जलाया गया था। इस दौरान वक्ताओं ने आपत्तिजनक भाषण भी दिए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विधायक आरिफ मसूद के अलावा कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।