विक्रम मिश्रा, लखनऊ. गाजीपुर जिले भाजपा नेता सीताराम उपाध्याय की मौत का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि यूपी के बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी की हत्या कर बदमाशों ने सनसनी फैला दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर छानबीन शुरू की. बताया जा रहा है जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस के हाथ कुछ सुबूत मिले हैं. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक बुलन्दशहर जिले के खुर्जा नगर क्षेत्र के जाहिदपुर निवासी विनोद चौधरी का शव सोमवार सुबह करीब सवा नौ बजे जाहिदपुर अड्डे के पास एक घर में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही एसपी डॉ. तेजवीर सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद चौधरी का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा था.

इसे भी पढ़ें : गाजीपुर लाठीचार्ज : सियाराम के परिजन से मिले सीएम योगी, कार्रवाई का दिया आश्वासन, SIT की रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने बताया कि धारदार हथियार से गला काट कर चौधरी की हत्या की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल का निरीक्षण के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग सुबूत मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस कातिलों की गर्दन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. जानकार सूत्र बताते हैं कि पुलिस इस मामले में आशनाई सहित कई बिंदुओं पर गहनता से छानबीन कर रही है.