बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अवैध संबंध में बाधा बनने पर चौकीदार पति की हत्या की गई थी. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का राजफाश किया है. मुख्य आरोपी प्रदीप के चौकीदार की पत्नी से संबंध थे और वह प्रेमिका से शादी करना चाहता था. जिसके चलते ही उसने घटना को अंजाम दिया.

दरअसल, अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर अरनिया थाना क्षेत्र में बड़ागांव के निकट सर्विस मार्ग पर उस्मापुर गांव निवासी वीरेश सोलंकी पुत्र कमल सिंह का शव पड़ा हुआ मिला था. जिसके गले में अंगोछा भी बंधा हुआ था.

UP News : फोन पर हुई किसी से कहासुनी, फिर GNM की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पानी की टंकी पर था चौकीदार पति

वीरेश गांव उस्मापुर में पानी की टंकी पर चौकीदारी का कार्य करता था. मामले में मृतक के भाई गवेंद्र ने टंकियों की देखरेख करने वाले ठेकेदार प्रदीप राघव समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

Crime News : दो नकाबपोश बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर बरसाईं गोलियां, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

मंगलवार को सूचना पर गांव अंचलपुर बंबा की पुलिया के निकट से चार आरोपितों को पकड़ लिया. जिनसे घटना में प्रयुक्त कार, तमंचा व तीन चाकू बरामद किए. वहीं पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम प्रदीप राघव पुत्र हरफूल निवासी गांव कृतिया थाना धनारी जनपद संभल, हेमंत पुत्र रेवती निवासी चौगानपुर छतारी, अनुज पुत्र कृपाल निवासी गांव मुरसाना थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर और पवन निवासी ढकरोली खानपुर बताया.

STF के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बदमाश, चार साल पहले कोराेना काल में हुआ था फरार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H