Buldhana Hair Loss Cases: करीब दो महीने पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा जिले में पिछले दिनों अचानक बाल झड़ने और लोगों के गंजे होने की घटनाओं ने चौंका दिया था। एक के बाद एक कई लोगों के बाल झड़ने के बाद सरकार भी हरकत में आई थी। इसके बाद जांच के लिए एक विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया गया था। अब पद्मश्री सम्मानित एक विशेषज्ञ की रिपोर्ट बाल झड़ने के पीछे की वजह को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। ग्रामीणों के बाल झड़ने के पीछे पंजाब के गेहूं (Wheat from Punjab) का आटे को खाना बताया जा रहा है। इसका दावा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और मशहूर फिजिशियन डॉ. हिम्मतराव बावस्कर ने किया है। डॉ. बावसकर ने यह दावा पिछले एक महीने से रिसर्च करने के बाद किया है।

Mahua Maji: सांसद महुआ मांझी की कार का हुआ भीषण एक्सीडेंट, हालत गंभीर, महाकुंभ से स्नान कर वापस घर लौटते वक्त लातेहार में हुआ हादसा

डॉ. बावसकर ने कहा कि गेहूं में जरूरत से ज्यादा सेलेनियम था। जिसकी बनी रोटी खाने के कारण लोग गंजे हो रहे थे।सेलेनियम वाली रोटी खाने से 15 गांवों के करीब 300 से ज्यादा लोगों के बाल झड़ गए थे।

25 KM का खूनी सफर: पूरे शहर में घूम-घूमकर गर्लफेंड समेत 5 परिजनों की हथौड़े से हत्या की, रोंगटे खड़े कर देने वाली तिरुवनंतपुरम हत्याकांड की खौफनाक कहानी

बता दें कि इसी साल जनवरी महीने की शुरुआत में बुलढाणा जिला अचानक से सुर्खियों में आ गया था। जिले के शेगाव तहसील के बोंडगांव, कालवड़ और हिंगना गांव सहित 15 गांवों में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी लोगों के बाल झड़ने लगे थे। इससे सभी गंजे होते जा रहे थे। यहां तक कि महिलाएं भी इसका शिकार हो रही थीं।

‘My Man Elon Musk…’, तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एलन मस्क को दिया बड़ा ऑफर, कहा- X में 2 बिलियन डॉलर निवेश को मैं तैयार

तीन दिन में गंजे हो जाते थे गांव के लोग

इस बीमारी के पहले दिन व्यक्ति के सिर में खुजली शुरू होती थी। दूसरे दिन से बाल हाथ में आने शुरू हो जाते थे और तीसरे दिन मरीज गंजा हो जाता था। इस बीमारी से सबसे ज्यादा पुरुष पीड़ित थे। गांव में अचानक फैली इस बीमारी से लोग डर गए थे। देखते ही देखते गांव के आधे लोग गंजे दिखने लगे। लोगों ने आयुर्वेद से लेकर एलोपैथ तक में इलाज कराना शुरू कर दिया।गांवों में फैल ये बीमारी कौन सी थी, इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन गांवों में जाकर सर्वे किया। साथ ही पानी का सैंपल भी लिया। अचानक फैली इस बीमारी ने स्वास्थ्य विभाग को भी हैरत में डाल दिया था। वहीं गांव वालों ने इस बीमारी का जल्द से जल्द इलाज ढूंढने की मांग की।

Bitcoin scam: बिटकॉइन घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन, देशभर में 60 से ज्यादा ठिकानों पर मारा छापा

सरपंच के घर से गेहूं का सैंपल लिया था

डॉ. हिम्मतराव बावस्कर की मानें तो इस इलाके के लोग जो गेहूं खा रहे हैं, उसमे सेलेनियम की ज्यादा मात्रा पाई गई। साथ ही गेहूं में जिंक की मात्रा भी बहुत कम पाई गई। बुलढाणा के 15 गांवों के 300 से ज्यादा लोगों के बाल अचानक से झड़ गए थे। डॉ. हिम्मतराव बावस्कर ने बताया कि उन्होंने भोनगांव के सरपंच के घर से गेहूं के सैंपल लिए थे। उनके भी बाल बाकी लोगों की तरह झड़ गए थे।

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि आज, 12 ज्योतिर्लिंग समेत देश के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में भीड़, काशी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, घर बैठे करें सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन

बीमारी के बाद 150 गुणा सेलेनियम की बढ़ोतरी

विशेषज्ञ ने बताया कि यह स्थिति तेजी से विकसित होती है और इन गांवों में लक्षण शुरू होने के तीन से चार दिन के अंदर ही लोगों को गंजापन होने लगता है। इसके अलावा इस बीमारी से प्रभावित लोगों के ब्लड, पेशाब में सेलेनियम के स्तर में काफी बढ़ोतरी होती है। बावस्कर ने कहा- लोगों में यह बीमारी होने के बाद ब्लड में 35 गुणा, पेशाब में 60 गुणा और बाल में 150 गुणा सेलेनियम की बढ़ोतरी देखी गई है। इससे पता चल पाया कि ज्यादा मात्रा में सेलेनियम का सेवन इस बीमारी के फैलने की सबसे बड़ी वजह है।

बांग्लादेश आर्मी चीफ ने मोहम्मद यूनुस को दी चेतावनी, कहा-आप लोगों के कारण…बाद में मत कहना कि वॉर्निंग नहीं दी

गेंहू का इस्तेमाल बंद किया तो फायदा दिखा

बावस्कर ने अपनी रिपोर्ट में कहा- महाराष्ट्र के जिस क्षेत्र में यह बीमारी फैली वह अपनी खारी, क्षारीय मिट्टी और बार-बार पड़ने वाले सूखे के लिए जाना जाता है। खेती प्रभावित हुई है। कई परिवार राशन के दुकानों से सरकारी सब्सिडी वाले गेहूं पर निर्भर है, जिसकी गुणवत्ता बहुत खराब है।अधिकारियों ने लोगों से बीमारी से छुटकारा पाने के लिए सेलेनियम वाले गेहूं का प्रयोग नहीं करने की सलाह दी। 5-6 दिनों बाद कुछ लोगों ने बताया कि राशन के गेहूं का सेवन रोकने के कुछ बाल आने लगे।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पागलपन की सारी हदें की पार, भारत का नाम लेते हुए छाती पीटी, पोडियम पर कूदे, मुट्ठी भींची और माइक के साथ…, देखें वीडियो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m