Bulgaria Tri-Nation T20I Series 2025: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें हर पल कुछ भी हो सकता है। यहां नतीजे पल भर में बदल जाते हैं और अक्सर ऐसे रोमांचक पल देखने को मिलते हैं जो दर्शकों को हैरान कर देते हैं। बुल्गारिया में खेली जा रही ट्राई-नेशन टी20I सीरीज में ऐसा ही एक रोमांचक और रिकॉर्डतोड़ मुकाबला देखने को मिला, जब बुल्गारिया और जिब्राल्टर के बीच खेले गए मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का नया इतिहास रच दिया गया।
टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा
बता दें कि इस मुकाबले के दौरान कुल 487 रन बने, लेकिन उससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये रही कि इनमें एक भी शतक नहीं लगा। ये आंकड़ा अब किसी भी टी20I मैच में बिना शतक लगे सबसे ज़्यादा रन बनने का नया विश्व रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2016 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 459 रन का था।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जिब्राल्टर ने बनाया विशाल स्कोर
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जिब्राल्टर की टीम ने 20 ओवर में 243 रन बनाए। टीम की ओर से फिलिप राइक्स और इयान लैटिन ने अर्धशतक जड़े, जबकि लुई ब्रूस ने 24 रन और माइकल राइक्स व कबीर मीरपुरी ने 21-21 रन का योगदान दिया। स्कोरबोर्ड पर इतना बड़ा टोटल देखने के बाद बुल्गारिया पर दबाव जरूर था, लेकिन उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया।
बुल्गारिया ने 14.2 ओवर में चेस कर डाला 244 का लक्ष्य

जवाबी पारी में बुल्गारिया की टीम ने मानो तूफान मचा दिया। महज़ 14.2 ओवर में ही 244 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम के तीन बल्लेबाज़ों ईसा जारू (24 गेंदों में 69 रन), मिलन गोगेव (27 गेंदों में 69 रन) और मनन बशीर (21 गेंदों में 70 रन) ने आक्रामक अंदाज़ में अर्धशतक लगाए। इन तीनों की ताबड़तोड़ पारियों ने जिब्राल्टर के गेंदबाज़ों की एक न चलने दी और मैदान पर दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला।
छक्के गिनते-गिनते थक गए लोग
रन चेज के दौरान बुल्गारिया के बल्लेबाजों ने काफी आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और जिब्राल्टर के गेंदबाज़ों की एक न चलने दी। इन तीनों ही बल्लेबाजों ने मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए। इस दौरान ईसा जारू ने 9 चौके-5 छक्के, मिलन गोगेव ने 5 चौके-7 छक्के और मनन बशीर ने 3 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े।
गेंदबाज़ी में जैकब गुल का जलवा
बुल्गारिया की जीत में बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी भी अहम रही। जैकब गुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट अपने नाम किए और जिब्राल्टर की पारी को कुछ हद तक नियंत्रित किया। इस मैच ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्रिकेट वाकई अनिश्चितताओं का खेल है। कभी एक भी शतक के बिना टी20I मैच में 487 रन बनने की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, लेकिन बुल्गारिया और जिब्राल्टर ने मिलकर यह कर दिखाया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H