हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिला। राजस्थान से दर्शन करने आई दो महिलाओं पर सांड ने हमला कर दिया। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गई। एक महिला के गाल पर चोट तो वहीं दूसरी महिला के सिर पर पांच टांके लगे हैं।
ओंकारेश्वर में मवेशियों का आतंक बढ़ रहा है। परिवार सहित उज्जैन से वाहन क्रमांक MP13 CE 2414 से दर्शन करने आई जयपुर (राजस्थान) की दो महिलाओं को सांड ने बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायल अवस्था में ओंकारेश्वर के सामाजिक कार्यकर्ता महिला श्रद्धालुओं को सिविल अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर रवि वर्मा ने प्राथमिक उपचार किया।
ये भी पढ़ें: छिन गई नेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी: हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले भोपाल में बड़ी लापरवाही, बिना मैच के वापस लौटी टीमें
डॉक्टर रवि वर्मा ने बताया कि द्रोपती देवी रुद्रमल पालिक (68) मिश्री देवी बाबूलाल (65) दोनों निवासी जयपुर को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया एक महिला को गाल के पास कटा फटा घाव और दूसरी महिला को सिर में 5 टांके लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के प्रमुख जेपी चौक बस स्टैंड और अनेक प्रमुख मार्गों पर बड़ी संख्या में मवेशियों का जमावड़ा रहता है। आए दिन तीर्थ यात्रियों को मारने की घटनाएं घटित हो रही है। इसके बावजूद भी नगर परिषद किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसा लगता है कि नगर परिषद कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक