Bulldozer Action: दलित परिवाराें के आधा दर्जन से अधिक मकानों को JCB से तोड़े जाने के मामले में पुलिस (Police) ने अधिकारियों समेत 32 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के खंडेरा गांव के पीड़ितों का आरोप है कि बिना किसी सरकारी आदेश के कुछ ग्रामीणों और अधिकारियों ने मकान तोड़ दिया. पीड़ितों ने बताया कि ये सब सरकारी जमीन (Government land) पर कब्जा करने के मकसद से किया गया है.
ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली इलाके के खंडेरा गांव में गांव के कुछ लोगों ने गरीब दलित परिवारों के करीब आधा दर्जन से अधिक मकानों को जेसीबी मशीन से तोड़कर बेघर कर दिया. दलित परिवार के सदस्य मौके पर आरोपियों के सामने हाथ जोड़कर मकान न तोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन एक न सुनी. पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर 32 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सात नामजद सहित 32 लोगों के खिलाफ एफआईआर
जारचा कोतवाली में पीड़ित पक्ष के शिकायत पर पुलिस ने 7 नामजद वीरेंद्र, नितेंद्र, निक्की, राकेश, रमेश, सुनील, कूड़े व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार गरीब दलित परिवार के लोग करीब 40 वर्ष से अपना मकान बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं, जिसे बिना किसी सरकारी आदेश के जेसीबी मशीन के जरिए तोड़ दिया गया. पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि, शुक्रवार को गांव के वीरेंद्र, नितेंद्र, निक्की, राकेश, रमेश, सुनील, कूड़े ग्रामीणों समेत 25 अज्ञात लोगों ने उनके मकानों को गिरा दिया.
पीड़ित नैपाल सिंह, महेश चंद, दिनेश आदि ने पुलिस शिकायत में बताया की गांव में चार बीघा सरकारी जमीन दलित समाज के लिए आरक्षित है. आरोपियों ने उक्त जमीन को हड़पने के मकसद से उनके मकान तोड़ दिए. मकान तोड़े जाने से गरीब दलित परिवार के लोग भीषण ठंड के मौसम बेघर हो गए हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस दाैरान मकान तोड़ने का विरोध करने पर उन लोगों ने महिलाओं व बच्चों अन्य लोगों के साथ मारपीट करत जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया. मकान तोड़ने की सूचना मिलने पर गांव के प्रधान मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया. वहीं आरोपी पक्ष का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है. वह अपनी जमीन में सफाई कराकर बाउंड्री करने गए थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक