रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार के परिवर्तन होते ही प्रशासन सख्त हो गया है. राजधानी रायपुर में देर रात तक संचालित होने वाले दुकान और ढाबा को पुलिस ने 11 बजे बंद करवाया. वहीं आज दूसरे दिन भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. शहर के जब्बार नाला वीआईपी तिराहा के पास अवैध रूप से बनाए गए दुकानों को जमींदोज किया गया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया. अतिक्रमण हटाने रायपुर नगर निगम के सभी जोन में विशेष दस्ता बनाया गया है.
रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार नगर निगम रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है और अवैध अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जा रही है.
विशेष टीम ने मंगलवार को सालेम स्कूल के पास दीवार के समीप अवैध रूप से व्यवसाय कर रहे लगभग 35 ठेलों को हटाकर जब्त करने की कड़ी कार्रवाई की है. साथ ही नगर निगम की टीम ने शाम को अभियान चलाकर जी. ई. रोड में एन. आई. टी. के समीप सड़क पर अवैध रूप से व्यवसायरत लगभग 40 अवैध ठेलों को हटा कर जब्त किया. इसके अलावा संतोषी नगर मुख्य मार्ग और निगम जोन 9 के क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों में भी अभियान चलाकर विभिन्न मुख्य मार्गों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक