Bhanu Pratap Shahi Attack On Irfan Ansari: झारखंड चुनाव (Jharkhand Election) में ‘बुलडोजर’ (Bulldozer) की एंट्री हो गई है। विधायक व भवनाथपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने हेमंत सोरेन के मुस्लिम मंत्री इरफान अंसारी पर बड़ा हमला किया है। BJP के दिग्गज नेता ने हेमंत सोरेन के मुस्लिम मंत्री को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि आपने शिबू सोरेन की बहू और भाजपा प्रत्याशी मेरी भाभी मां सीता सोरेन का अपमान किया है। इसका बदला मैं विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार बनने के बाद आपके घर पर बुलडोजर चलवाकर लूंगा।
बता दें कि जामताड़ा से कांग्रेस (Congress) विधायक और प्रत्याशी इरफान अंसारी ने नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी नेत्री और अपनी प्रतिद्वंदी सीता सोरेन (Sita Soren) को ‘रिजेक्टेड माल’ कह डाला था। उसके बाद से प्रदेश की सियासत गर्म है। भाजपा इसे लेकर इरफान अंसारी को बख्शने के मूड में नहीं है और लगातार हमला कर रही है।
इसी बीच झारखंड चुनाव में बुलडोजर की एंट्री भी हो गई है, जहां कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के बीजेपी नेत्री सीता सोरेन पर दिए बयान को लेकर लेकर बीजेपी नेता भानु प्रताप शाही ने कहा कि वह मंत्री बनते ही इरफान अंसारी के घर पर बुलडोजर चलाकर जवाब देंगे। शाही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनके घर पर बुलडोजर चलाने की बात कही।
सोशल मीडिया एक्स पर किय़ा प्रहार
पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक व भवनाथपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मंत्री इरफान मियां आपने जो सीता भाभी के लिए अपशब्द बोला है. सरकार बनते ही इसका जवाब आपके घर पर बुलडोजर चला कर दूंगा।
मंत्री इरफान ने भी किया वार
वहीं इरफान अंसारी ने जवाब देते हुए लिखा, “भाजपा बौखला गई है, भाजपा ने अपना स्तर इतना गिरा लिया है कि झूठ के सहारे जामताड़ा की जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। मां को सम्मान, बहना को सम्मान , भाभी को सम्मान करने का तरीका मुझे ना सिखाएं।
जानिए क्या है पूरा मामला
इरफान अंसारी ने जामताड़ा में नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेत्री सह बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन पर टिप्पणी करते उन्हें “रिजेक्टेड माल ” कहा था। इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव समेत आला अधिकारियों को नोटिस किया जारी है साथ ही तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब करने के लिए भी कहा है। खुद सीता सोरेन ने भी सोशल मीडिया एक्स पर वीडिये शेयर करते हुए लिखा था कि- कांग्रेस@INCIndia प्रत्याशी इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने मेरे लिए जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं।
इरफान जी @IrfanAnsariMLA, माफी मांगिए, वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए। ऐसे सम्मानित पद पर रहकर आपने जिस अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया है, उसने पूरे महिला समाज को भयभीत कर दिया है। अगर आप मेरे लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं, तो गरीब और असहाय महिलाओं पर क्या बीतती होगी? ऐसे नेता जब तक सत्ता में रहेंगे, महिलाएं असुरक्षित रहेंगी। अब इन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। आप महिलाओं को किस नजर से देखते हैं, यह आज जनता के सामने है, और जनता इसका जवाब देगी।
मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग
इसके साथ ही शुक्रवार को बीजेपी की राज्य इकाई ने इरफान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन से इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की। वहीं इससे पहले इरफान अंसारी ने एक्स पर एक ही पोस्ट कर कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने लिखा,”झूठे वीडियो के सहारे सियासी खेल: भाजपा और सीता सोरेन के खिलाफ मानहानि का 100 करोड़ का दावा, चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत करेंगे, यह स्पष्ट है कि भाजपा और सीता सोरेन द्वारा मेरे वीडियो को काट-छांट कर गलत तरीके से पेश किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें