अभिषेक सेमर, तखतपुर. छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार बदलते ही प्रशासन का बुलडोजर रफ्तार पकड़ लिया है. इस कार्यवाही में प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चला रही है. भले ही इस कार्यवाही के दौरान अतिक्रमणकारियों ने अपनी नाराजगी और ऊंचे पहुंच का रौब दिखाते नजर आए, लेकिन प्रशासन के आगे इनकी एक भी नहीं चली. वहीं तखतपुरवासी इस कार्यवाही से राहत की सांस ले रहे हैं.

यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर क्षेत्र का है, जहां हाल ही में एसडीएम की कमान संभालते जॉइंट कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ ने कार्यवाही करते हुए मुंगेली बिलासपुर मुख्य राज्य मार्ग में तखतपुर के नगर की सड़क पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया है. लंबे समय से तखतपुर के मुख्य मार्ग स्थित मकान और दुकान पर अवैध रूप से बेजा कब्जा पसरते चले जा रहा था और यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था, जबकि इस सड़क के डिवाइडर के दोनों किनारों पर 40 – 40 फीट सड़क आरक्षित है, लेकिन इसके बावजूद भी नगर के व्यापारी और मकान मालिक अपने दुकान के हिस्से को धीरे-धीरे सड़क की ओर खिसकाते हुए अतिक्रमण को अंजाम दे रहे थे.

प्रदेश सरकार बदलने के साथ ही अब प्रशासन ने भी अपना रुख बदल दिया है और आज तखतपुर मंडी चौक से लेकर संगम नगर पुराना बस स्टैंड बजरंग नगर होते हुए नया बस स्टैंड तक नॉनस्टॉप बुलडोजर कार्यवाही की. इतना ही नहीं ज्वाइंट कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ ने नसीहत भी दी है कि दोबारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न करें अन्यथा वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी. इस अमले में सुरक्षा और लॉ एन ऑर्डर को मद्दे नजर प्रशिक्षु डीएसपी गौरव सिंह पुलिस अधिकारी और जवानों के साथ मुस्तैदी से मौजूद रहे. वहीं राजस्व विभाग नगर पालिका और पुलिस संयुक्त रूप से कार्यवाही करने मैदान पर नजर आए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक