संजय विश्वकर्मा, उमरिया। नायब तहसीलदार कौशल सिंह के ड्राइवर पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। ग्राम लगवारी तहसील बांधवगढ़ में चारों आरोपियो के अवैध निर्माण को आज जमींदोज किया गया। इस दौरान SDM, 3 से 4 नायब तहसीलदार के साथ-साथ SDOP उमरिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। बता दें कि बीते दिन ग्राम लोढ़ा में 4 आरोपियों ने नायब तहसीलदार कौशल सिंह के ड्राइवर पर जानलेवा हमला कर दिया था।
कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन के आदेश के बाद ये कार्रवाई की गई है। 23 मई की दोपहर ग्राम लोढ़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर खड़े तहसीलदार की मौजूदगी में ही उनके ड्राइवर उमेश राय पर 4 आरोपियों ने लाठी डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया था। घायल ड्राइवर उमेश राय का इलाज जिला अस्पताल उमरिया में चल रहा है।
3 आरोपी अभी भी फरार
चारों आरोपियों में से एक कि गिरफ्तारी हो चुकी है। फरार 3 आरोपियों पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर ने 30 हजार का इनाम घोषित किया है। वहीं आज कलेक्टर उमरिया के निर्देश पर आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक