Bulldozer is Back in Chhattisgarh: अवैध प्लाटिंग को लेकर जिला प्रशासन लगातार कार्ऱवाई कर रही है. इसी कड़ी में 7 एकड़ में चल रहे अवैध प्लाटिंग की तैयारी में बुलडोजर से कार्रवाई की गई है. ये पूरी कार्रवाई दुर्ग में की गई है. दुर्ग के ग्राम कुरूद में चंदुलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रोड के पास 7 एकड़ भूमि पर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग पर निगम प्रशासन की टीम ने मार्ग संरचना को ध्वस्त कर दिया. जमीन को मूल स्वरूप प्रदान किया.

 निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर जोन-2 के राजस्व अमला व भवन शाखा की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक ग्राम कुरूद में मेडिकल कॉलेज के पास 7 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग के लिए बनाए गए मार्ग संरचना को निगम के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया. वहीं गड़ाए गए पोल को उखाड़ा गया. निगम को शिकायत मिली थी कि मेडिकल कॉलेज के पास ग्राम कुरूद के 1 एकड़ व अन्य खसरा नंबर के 6 एकड़ लगानी भूमि में बिना अनुमति के प्लाटिंग किया जा रहा है. शिकायत पर आयुक्त ने भवन शाखा व जोन-2 को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और वहां मुरूम डालकर बनाए गए मार्ग संरचना व लगाए गए पोल को उखाड़ कर ध्वस्त किया. कार्रवाई के दौरान जोन आयुक्त येशा लहरे, सहायक राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी, भवन शाखा के उपअभियंता शहबाज अहमद, तोड़ फोड़ दस्ता के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे.

आदर्श आचार संहिता के दौरान कब्जा

लोकसभा चुनाव के प्रभावशील आदर्श आचार संहिता की आड़ में कुछ लोग अवैध प्लाटिंग व कब्जे की कोशिश में जुटे हैं. इस पर निगरानी रख शक्ति से कार्रवाई के निर्देश आयुक्त ध्रुव ने अधिकारियों को दिए.