उत्तरप्रदेश. यूपी में सीएम योगी का बुलडोजर माफियाओं पर कहर बनकर टूट रहा है. एक के बाद एक माफियों पर बिजली की तरह गरज रहा है. उमेश हत्याकांड के कई महीनों बाद एक बार फिर बुलडोजर ने अपना कहर दिखाया है. इस बार ये कहर माफिया अतीक अहमद के भाई खालिज अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी के मकान पर गिरी है. पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में स्थित इस मकान को पीडीए ने पहले ही कुर्क कर दिया. लेकिन आज कई बुलडोजर और पोकलैन मशीन से मकान को जमींदोज कर दिया गया है.
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड़ में जो आरोपी फरार चल रहे है. उनके घर पर जल्दी ही बुलडोजर चल सकता है. आज जो कार्रवाही अकबरपुर में हुई उसमें बड़ी संख्या पुलिस फोर्स , अधिकारी, व पीएसी तैनात रहे. रविवार को वक्क की जमीन पर बने मकान को कुर्क किया गया. जिसको जैनब ने काफी समय से अपना ठिकाना बनाया हुआ था. लेकिन उस घर में उमेश पाल हत्याकांड के कुछ दिनों बाद तक जैनब रह रही थी. लेकिन मुकदमें में जब जैनब का नाम आया तब से वो घर छोड़कर फरार हो गई थी.
खत्म हो गया पुलिस का डर! बदमाशों ने घर घुसकर युवक से की मारपीट, फिर की हवाई फायरिंग
जैनब ने करोड़ो की संपत्ति पर किया कब्जा
बताया जा रहा है कि जैनब ने वफ्क की 50 करोड़ की संपत्ति को बेचने व कब्जाने में अपने दो भाइयों और 4 अन्य संग नामजद है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अब जैनब की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलाया जाएगा. ये वहीं आलीशान कोठी है. जिस पर प्रशासन द्वारा ध्वस्त करने का आदेश जारी किया गया है.
परिवार के साथ धरने पर बैठी रेप पीड़िता, कहा- आरोपियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, बचाने में लगी है पुलिस
अतीक अशरफ की हो चुकी है ह्त्या
गौरतलब हो कि 15 अप्रैल 2023 को अतीक और अशरफ की मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दरअसल मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाते समय अतीक और अशरफ पत्रकारों के बातचीत कर रहे थे तब उस दौरान खुद को पत्रकार बताने वाले 3 लोगों ने गोली मार कर दोनों की हत्या कर दी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक