बरेली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चला दिया. दिल्ली-रामपुर नेशनल हाइवे पर स्थित इस पेट्रोल पंप को नक्शा पास किए बैगर बनाने का आरोप लगाया गया है.
इस कार्रवाई में पेट्रोल पंप की मशीने ही बची रह गईं बाकी सब बुलडोजर की जद में आ गया. कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही. प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पुलिस के जवानों को भी तैनात किया था. सूत्रों का कहना है कि पेट्रोल पंप की जमीन सीलिंग की होने की भी जांच शुरू की गई है.
इसे भी पढ़ें – VIDEO : रोजी-रोटी पर ढहाया कहर : ठेले को बचाने के लिए गरीब दुकानदार हाथ जोड़कर रोता रहा, नहीं सुनी गुहार तो बुलडोजर के नीचे…
बता दें कि भोजीपुरा से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम ने दो अप्रैल को सीएम योगी के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था. इस मामले में विधायक के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. पीलीभीत बाईपास पर सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपशब्द कहेंगे तो उनकी गोली चलेगी. हमारी बंदूकों से केवल धुंआ नहीं निकलेगा गोली भी निकलेगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक