अनूप मिश्रा, बहराइच. जनपद बहराइच के ग्राम बुलबुल नेवाज गांव में खलिहान की भूमि पर मदरसा बना था. जिसे गुरुवार दोपहर में पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में कोर्ट के आदेश पर ध्वस्त कर दिया. संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. नानपारा तहसील के मटेरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बुलबुल नेवाज गांव में मदरसा संचालित था. यह मदरसा गांव में खलिहान की जमीन पर 30 साल पहले बनाया गया था.

खलिहान की जमीन पर बने मदरसे पर कार्रवाई के लिए गांव के ही रफीक नामक युवक ने पुलिस और प्रशासन को पत्र लिखा, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उसने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को नानपारा तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, थानाध्यक्ष मटेरा के अलावा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मदरसा पर बुलडोजर की कार्रवाई कर गिरा दिया गया. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : औरंगजेब पर विवाद! तबरेज राणा ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- अगर कुछ नया या अच्छा किया होता तो हमें अतीत में झांकने की जरूरत नहीं पड़ती

तहसीलदार अंबिका चौधरी ने बताया कि गांव निवासी रफीक ने लखनऊ हाईकोर्ट में वाद दायर किया था. जिसमें खलिहान की जमीन पर मदरसा बनाए जाने की शिकायत की थी. कोर्ट के आदेश पर मदरसा को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है.