लुधियाना. लुधियाना में नगर निगम अवैध अतिक्रमण के लिए बेहद सख्त रवैया बनाते हुए नजर आ रही है शहर में जहां-जहां अवैध अतिक्रमण हुए हैं उन्हें निगम के टीम द्वारा हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में छह दुकानों और लेबर क्वाटर को भी निगम ने हटवाया है।
अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नगर निगम ज़ोन-बी की टीम ने गुरुवार को दुकानों, लेबर क्वार्टरों सहित 16 अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त आदित्य डेलचवाल के निर्देशों पर की गई है। बताया जा रहा है कि वह इस सप्ताह की शुरुआत में शहर के विभिन्न इलाकों में अचानक निरीक्षण किया था, इस दौरान ही उन्होंने इसकी जानकारी मिली थी।

आपको बता दे, इस अवैध अतिक्रम के खिलाफ सख्त निर्देश दिए गए थे, जिसमें रंजीत सिंह नगर और बाबा दीप सिंह नगर में सात अवैध दुकानों को ढहा दिया गया है। इसके अलावा भगत सिंह नगर क्षेत्र में एक लेबर क्वार्टर की इमारत को भी ढहा दिया गया। इसके अलावा रंजीत सिंह नगर में छह अवैध दुकानों और दो अवैध इमारतों को सील किया गया है।
- लालू आवास के बाहर टिकट को लेकर हंगामा, बड़हरा से रघुपति यादव के समर्थन में जुटी भीड़
- शहडोल में फल फूल रहा नशे का गोरखधंधा ? छत्तीसगढ़ भेजी जा रही शराब को ग्रामीणों ने पकड़ा, ठेकेदार के गुर्गे गाड़ी छीनकर भागे, देखते रह गई आबकारी-पुलिस, VIDEO वायरल
- दिवाली से पहले यूपी वालों को बड़ा झटका! नया बिजली कनेक्शन हुआ 6 गुना महंगा
- सेल्समैन के 3 ठिकानों पर EOW की रेडः 20 सदस्यीय टीम ने सुबह दी दबिश, 175 फीसदी आय से अधिक संपत्ति का खुलासा, कार्रवाई जारी
- क्या फिर बदलेगा नीतीश का रुख? सीट बंटवारे पर NDA में मचा घमासान, टिकट वितरण पर नीतीश से नाराज दिखे अपने ही नेता