आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्‌डी की पार्टी का निर्माणाधीन ऑफिस राज्य सरकार ने बुलडोजर से गिरा दिया है. यह कार्रवाई आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (CRDA) ने की. गुंटूर के तड़ेपल्ली में यह आफिस 9,365 वर्ग फीट में बनाया जा रहा था.

आंध्र प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद राज्य के चौथी बार मुख्यमंत्री बने TDP चीफ एन चंद्रबाबू नायडू के ऊपर बदले की राजनीति का आरोप लग रहा है. अभी तक सत्ता में रही YSR कांग्रेस पार्टी ने सरकार की तरफ से प्रतिशोध की राजनीति करने के आरोप के साथ हाईकोर्ट का रुख किया है.

इसी बीच ताडेपल्ली में YSRCP के निर्माणाधीन केंद्रीय कार्यालय को शनिवार सुबह-सुबह ध्वस्त किए जाने के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है. YSR कांग्रेस ने TDP पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप लगाया है. लोकसभा चुनावों के साथ हुए विधानसभा चुनावों में चंद्रबाबू नायडू की आंधी बनकर राज्य की सत्ता पर वापस लौटे हैं. इससे पहले 15 जून को हैदराबाद महानगर निगम ने वाई एस जगन मोहन रेड्डी के लोटस पॉन्ड आवास से लगे फुटपाथ पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.

इस कार्रवाई की टाइमिंग की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, सितंबर 2023 में जब YSRCP की सरकार थी और जगनमोहन रेड्‌डी CM थे, तब TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू को सुबह 6 बजे उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. CID ने भ्रष्टाचार के आरोप में चंद्रबाबू को अरेस्ट किया था. YSRCP का ऑफिस भी 5:30 बजे तोड़ा गया.