नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद अब दिल्ली में भी हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी में दंगा आरोपियों के स्वामित्व वाले अवैध निर्माणों को गिराने के लिए बुलडोजर तैनात किए जा सकते हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम (नॉर्थ एमसीडी) बुधवार को इलाके में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चला सकता है. एक जानकारी के अनुसार अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए निगम ने 20 अप्रैल व 21 अप्रैल को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस से मदद मांगी है. निगम ने पुलिस को पत्र लिखकर 400 पुलिसकर्मियों की टुकड़ी मांगी है, ताकि किसी भी तरह का हंगामे की स्थिति में स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. इस कार्रवाई से पहले लोगों ने खुद अपना सामान सड़कों से हटाना शुरू कर दिया है. इलाके में बुधवार की कार्रवाई के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और घरों की छतों पर भी पैरामिलिट्री फोर्सेज़ को लगाया गया है, ताकि कार्रवाई के दौरान हालात को काबू में रखा जा सके.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने की थी अपील
इस बीच मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम आयुक्त और मेयर को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी इलाके में उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की थी. आदेश गुप्ता ने आग्रह किया कि असामाजिक तत्वों और दंगाइयों को स्थानीय आप विधायकों और निगम पार्षदों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण उन्होंने जहांगीरपुरी क्षेत्र में कई अवैध निर्माण और अतिक्रमण किए हैं, इसलिए उनकी पहचान की जानी चाहिए और ऐसे निर्माणों को तोड़ा जाना चाहिए.
बुलडोजर चलाने की कार्रवाई के दौरान निगम के वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे इलाके में मौजूद
अब आदेश मिलने के बाद निगम प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी इस कार्रवाई के दौरान इलाके में मौजूद रहेंगे. इस कार्रवाई के लिए निगम ने 100 कर्मचारी और 7 बुलडोजर शामिल किए हैं. निगम कमिश्नर और निगम महापौर भी इस दौरान इलाके में मौजूद रहेंगे. उत्तरी दिल्ली नगर निगम महापौर राजा इकबाल सिंह ने इस कार्रवाई पर बताया कि जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी. यह हमारा रोजाना का काम है, हमारे अधिकारी इलाके में पहुंचेंगे और सफाई करेंगे. दरअसल इस इलाके में कई सालों से कबाड़ का काम किया जा रहा है और अधिकतर सड़कों पर लोगों ने अपना कब्जा किया हुआ है.
जहांगीरपुरी हिंसा में अब तक कुल 25 आरोपी गिरफ्तार
जहांगीरपुरी इलाके में एक ‘शोभा यात्रा’ पर कथित पथराव के बाद भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अब तक कुल मिलाकर करीब 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. व्यापक झड़पों में पुलिस सहित कई लोग घायल हो गए थे. दिल्ली पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार पांच आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया है. आरोपियों की पहचान अंसार, सलीम, इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशादी और अहिदी के रूप में हुई है.
जहांगीरपुरी में भारी पुलिस बल तैनात
नगर निगम द्वारा इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के फैसले के बीच राष्ट्रीय राजधानी में जहांगीरपुरी भारी सुरक्षा घेरे में है. अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा सड़कों पर बैरिकेडिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. इलाके में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. आपात स्थिति में इलाके को प्रभावी ढंग से सुरक्षित करने के लिए पुलिस ने क्षेत्र को पांच सेक्टरों – 1, 2, 3, 4 और 5 में बांटा है. हर सेक्टर में पुलिस कर्मियों का नेतृत्व अतिरिक्त डीसीपी कर रहे हैं. निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एनडीएमसी तय करेगी कि क्या हटाना है. इस बीच, सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, एमसीडी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक