रायपुर। शहर में चल रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम जोन – 10 के नगर निवेश विभाग की टीम ने अमलीडीह और बोरियाखुर्द क्षेत्र में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें : CG Fraud News : सोशल मीडि‍या पर लाइक और शेयर से पैसे कमाना चाहती थी स्कूल प्रिंसिपल, ठगों ने जाल में फंसाकर लगाया 22 लाख का चूना

अमलीडीह में लगभग 4 एकड़ और बोरियाखुर्द में करीब 3 एकड़ निजी भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी. प्लाटिंगकर्ताओं ने नियमों को ताक पर रखकर अवैध सड़कें और रास्ते भी बना दिए थे. सूचना मिलते ही निगम की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से अवैध रूप से बनाई गई सड़कों को पूरी तरह काटकर ध्वस्त कर दिया.

इसके साथ आवाजाही के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं, ताकि अवैध प्लाटिंग की गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके. नगर निवेश विभाग ने रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर संबंधित निजी भूमियों के स्वामित्व और दस्तावेजों की शीघ्र जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.

दस्तावेज मिलने के बाद अवैध प्लाटिंग में शामिल लोगों के खिलाफ राज्य शासन के अधिनियमों के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही संबंधित थाना क्षेत्र में नामजद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. जोन कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.