रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा-कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने हैं. भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे और बुलडोजर चलाने को लेकर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, सबसे पहले बृजमोहन अग्रवाल के यहां ही बुलडोजर चलाना चाहिए. जलकी में जिस तरह जमीनों पर कब्जा किया गया है, उस हिसाब से उनके यहां पहले बुलडोजर चलना चाहिए. सीएम ने कहा, डॉ. रमन सिंह के ठाठापुर पर बुलडोजर चलना चाहिए. 15 साल के बीजेपी शासनकाल के सभी भ्रष्टाचारियों पर बुलडोजर चलना चाहिए. Read More – पीएम के दौरे से पहले नक्सलियों का आतंक : बस्तर में चार ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप
दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर जहां कांग्रेस अपनी पार्टी मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोक दी है तो वहीं 5 साल से सत्ता से दूर रही भाजपा एक बार फिर सत्ता वापसी पाने की कोशिश में लगी हुई है. वहीं चुनाव को देखते हुए लगातार केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं.
अरुण साव का बुलडोजर की माला से स्वगत
उल्लेखनीय है कि, योगी आदित्यानाथ के प्रदेश दौरे से पहले पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यानाथ आ रहे हैं. उससे यह तय है कि अब छत्तीसगढ़ में भी उत्तर प्रदेश की तरह भ्रष्टाचार, घोटाला और गड़बड़ी करने वालों पर बुलडोजर चलेगा. इससे पहले भी बस्तर से लेकर मैदानी क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बुलडोजर से बना माला पहनाकर स्वगत किया था.
आम सभा को संबोधित करेंगे CM योगी
बता दें कि सीएम योगी आदित्यानाथ 4 नवंबर से छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. यहां वे 8 सभाओं को संबोधित करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 10.30 रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. अंतागढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद 12.10 बजे अंतागढ़ से रवाना होकर डोंगरगांव जाएंगे. 12.40 बजे डोंगरगांव में आमसभा में चुनावी हुंकार भरेंगे. फिर दोपहर 2 बजे पंडरिया जाएंगे. पंडरिया में भी आमसभा लेंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक