सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से ‘एक्शन’ में है. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर 64 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, कुछ प्रदर्शनकारियों के घरों पर बुलडोजर भी चलाया गया.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) शहर राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को हुए बवाल में शामिल दो आरोपियों को वीडियो फुटेज के जरिए चिन्हित किया गया था. दोनों प्रदर्शनकारी रईस और मुजम्मिल को जब पुलिस गिरफ्तार करने गई तो पता चला कि दोनों के मकान अवैध रूप से बिना नक्शा पास कराए बने हुए थे. सहारनपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम और पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों के अवैध रूप से बने मकान पर बुलडोजर चलाया गया है.
पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सहारनपुर आकाश तोमर ने बताया कि शुक्रवार को हुई घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली थाना में 22 आरोपियों को नामजद करते हए 200 से अधिक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जा रहा है. इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. अब तक 64 अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, 80 से अधिक अभियुक्त और भी चिन्हित किए गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.
पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद उपद्रव करने वाले प्रदर्शनकारियों को चिन्हित किया जा रहा है. 64 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बाकी को चिन्हित कर गिरफ्तार करने को टीम गठित की गई है. जो भी उपद्रव में शामिल रहा प्रदर्शनकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. किसी भी उप्रदवी को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही साजिश रचने वालों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.