कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के किला गेट चौराहे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मामले में आक्रोशित रहवासियों के बीच ऊर्जा मंत्री और क्षेत्रीय विधायक प्रद्युमन सिंह तोमर पहुंचे। कार्रवाई की जद में आए लोगों ने मंत्री को घेर लिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए ऊर्जा मंत्री तोमर ने लोगो से कहा कि – आप लोगों को जूते मारने हैं तो मार लो लेकिन प्रशासन वही काम करेगा जो सही होगा।

मैंने आपसे कहा था दुकानें खाली करने को, आपने सुनी नहीं अब मेरे साथ जो करना है कर लो। प्रशासन मुझसे एक साल से कह रहा था कि निर्देश देकर अतिक्रमण खाली करवा लीजिए, लेकिन आप लोगों ने मेरी एक भी नहीं सुनी। प्रशासन मुझसे अब कहने लगा था कि आप शहर की सुंदरता नहीं चाहते हैं। आज इस अतिक्रमण को हटाने से आप लोगों को तकलीफ हुई है, मैं मानता हूं, आप मुझे गाली दो मुझे जूते मारो, लेकिन मैं अपनी विधानसभा में वह सब कार्य और सुंदरता लाना चाहता हूं जिससे आने वाली पीढ़ी का अच्छा भविष्य तैयार हो सके।

बता दें कि कल जिला प्रशासन ने 15 से अधिक दुकान और मकानों पर बुलडोजर चलाया था। प्रशासन द्वारा किला गेट चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।

Read More: भोपाल में बढ़ते डेंगू को लेकर निगम अलर्टः जमीन या खाली प्लॉट पर पानी मिलने पर जुर्माना, 25 से अधिक भू-मालिकों पर हो चुकी कार्रवाई

Read More: क्रिश्चियन मिशन के बाल गृहों में धर्मांतरणः राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने दर्ज कराई FIR, बच्चों को दी जा रही थी क्रिश्चन पहचान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus