मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले में फिर एक बार फिर अपराधियों के दुकानों और मकानों में बुलडोजर चलाया गया है. अपराधियों के बुलंद हौसलों को तोड़ने के लिए उनके अवैध कारोबार और बीएसपी क्षेत्र में अवैध कब्जों को ढहाने की कार्रवाई लगातार जारी है. इस बार दुर्ग जिले के हिस्ट्रीशीटर गुंडा बदमाश पिंकी राय और मुकुल सोना के मरोदा स्थित अवैध ढाबे और दुकानों पर भिलाई स्टील प्लांट के ईनफोर्समेंट डिपार्मेंट का बुल्डोजर चला है.
दुर्ग में अपराधियों को सबक सिखाने अब पुलिस और बीएसपी प्रबंधन संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है. एक तरह जहां दुर्ग पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. वहीं बीएसपी प्रबंधन उनके अवैध कब्जों पर कार्रवाई कर रही है. एक सप्ताह पहले भिलाई के ग्लोब चौक में गोली चलाने वाले आरोपियों में अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों में मुख्य आरोपी अमित जोश और अंकुर शर्मा के सेक्टर 6, A मार्केट के समीप अवैध क्वार्टर पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है.
वहीं आज शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर गुंडा बदमाश पिंकी राय और रिसाली निवासी मुकुल सोना के रिसाली स्थित घर पर कार्रवाई की गई. पिंकी राय ने मरोदा में 10 हजार स्क्वायर फिट क्षेत्र पर कब्जा कर फैमिली ढाबा संचालित कर रखा था. वहीं मरोदा में ही 4000 स्क्वायर फिट क्षेत्र पर राय ट्रेडर्स के नाम से बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का काम संचालित कर रहा था. बीएसपी के इंफोर्समेंट विभाग ने सम्पदा न्यायालय में इन अवैध कब्जों के लिए डिक्री पारित कर तोड़फोड़ की कार्रवाई की है.निगरानी सुदा गुंडा बदमाश पिंकी राय के खिलाफ नेवई थाने में 14 और पाटन थाने में एक मामला दर्ज है. उस पर हत्या, लूट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. पिंकी राय इन मामलों में जेल भी जा चुका है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक