पटना। बारात में खाने को लेकर गोलीबारी हो गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल ये पूरा मामला गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र का है. यहां के नरकटिया गांव में बारात आई थी. बारातियों को चिकन के साथ लिट्टी नहीं देने पर हंगामा हो गया. इसी बीच किसी ने गोलीबारी कर दी.

बताया जा रहा है कि गोलीबारी में राजेंद्र सिंह समेत चार लोगों को गोली लगी थी. इलाज के लिए चारों लोगों को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल राहुल कुमार सिंह, रिशु कुमार सिंह और रोहित कुमार सिंह को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया.

अस्पताल में भी हंगामा

सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक्स-रे करने के लिए तीन लोगों को भेजा तो पता चला कि एक्स-रे कक्ष बंद है. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंची और गुस्साए लोगों को शांत कराने की कोशिश की. परिवार के सदस्यों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उन्हें एंबुलेंस से गोरखपुर के लिए रवाना करवा दिया.

आरोपी की खोजबीन जारी

उचकागांव पुलिस ने बताया कि गोली मारने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बारात में चिकन के साथ लिट्टी नहीं देने को लेकर हुई गोलीबारी के बाद अफरा-तफरी मच गया था. गांव में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material