राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) में इन दिनों भीषण गर्मी (Extreme Heat) का दौर चल रहा है। इसी बीच आग (Fire) लगने का भी सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से आए दिन आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) के पास स्थित देवास (Devas) से ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां बीच सड़क पर खड़ी बाइक में आग लग गई।

अचानक PHQ पहुंचे CM मोहन: पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, अशोकनगर SP पर अनुशासनात्मक और इछावर TI को निलंबित करने के दिए निर्देश

मामला देवास के पुराना बस स्टैंड का है। जहां बीच सड़क पर खड़ी बुलेट में अचानक आग की लपटें उठने लगी। आसपास के दुकानदारों ने जैसे ही आग लगते देखा, तुरंत भाग कर आग को बुझाने का प्रयास किया।

कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी की कोशिश: केले की फसल खराब होने पर खाया जहर, कांग्रेस ने की मुआवजे की मांग   

समय रहने घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। लेकिन लोगों का कहना है कि तेज धूप और गर्मी के कारण गाड़ी के आग लगी। वहीं ब्लैक कलर की बुलेट को जलते देख लोगों ने दूर से ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H