दिल्ली। देश में अभी भी बुलेट ट्रेन के बारे में लोग बात कर रहे हैं। भारत में बुलेट ट्रेन चलने का लोगों को इंतजार हैं। अब सरकार यूपी के कई शहरों जैसे अयोध्या, बनारस व आगरा को इससे जोड़ने की तैयारी कर रही है।

सरकार के सूत्रों के मुताबिक बुलेट ट्रेन चलाने से लेकर इसके किराये तक के बारे में गंभीरता से मंथन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से अयोध्या के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन का एक तरफ का किराया तीन हजार रुपए हो सकता है, तो वहीं आगरा का किराया पंद्रह सौ रुपए तक हो सकता है। बुलेट ट्रेन का किराया वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए से थोड़ा अधिक हो सकता है। इसी प्रकार बुलेट ट्रेन से लखनऊ का एक तरफ का किराया ढाई हजार रुपए और दिल्ली से वाराणसी का टिकट करीब पैंतीस सौ रुपए हो सकता है।

 

गौरतलब है कि फिलहाल दिल्ली से वाराणसी का वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया लगभग तीन हजार रुपये के आसपास है। रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने 808 किलोमीटर लंबी दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट में अयोध्या, आगरा, लखनऊ और प्रयागराज को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इस परियोजना को तैयार करने के लिए रिसर्च किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट पर प्रति किलोमीटर की लागत करीब 268 करोड़ रुपए होगी, जिसमें रोलिंग स्टॉक (कोच) भी शामिल है।