मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के निर्माण के खिलाफ मुंबई की 12वीं की एक छात्रा श्रेया चाह्वाण ने एक अभियान छेड़ दिया है. किसी मुद्दे पर अभियान चलाने वाले सबसे मशहूर सोशल साइट चेंज डॉट ओआरजी पर उसके पिटीशन दायर की. पिटीशन दायर करने 24 घंटे के भीतर करीब साढ़े चार हज़ार लोगों ने अपने हस्ताक्षर करके इस मुहिम को समर्थन दे दिया है. श्रेया का कहना है कि हमें बेहतर रेल चाहिए, बुलेट ट्रेन नहीं.
श्रेया का कहना है कि जब 20 सितंबर को 17 साल की एक सहकर्मी की मुंबई के लोकल ट्रेन में गिरकर मौत हो गए थी. उस दिन हमने तय किया था कि इस मुद्दे को उठाएंगे. अगर छात्र ट्रेन से कॉलेज में जाने में सक्षम नहीं है तो बुलेट ट्रेन का कोई मतलब नहीं है. चाह्वाण रुईया कॉलेज में आर्टर्स की छात्रा हैं.
मुंबई की ट्रेक में हर रोज़ 9 छात्रों की हादसे में मौत होती है. इस हालात में फंड की ज़रुरत मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की बजाय मुंबई के लोकल ट्रेन को है. इस पिटीशन में रेल मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी एड्रेस किया गया है. श्रेया को अपने पिता का भी साथ इस मुहिम में मिला है.