Mumbai–Ahmedabad High-Speed Rail Corridor: भारत के रेलवे ट्रैफिक में जल्द एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। सालों से चर्चा में बुलेट ट्रेन अब जल्द ही धरातल पर उतरने वाली है। मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) का काम तेजी से चल रहा है। यह कोरिडोर करीब 508 किमी लंबा है। बिहार में प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी ने शनिवार को सूरत बुलेट ट्रेन के स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां पीएम मोदी ने कर्मचारियों और अधिकारियों से बातचीत की। साथ ही प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
गुजरात में देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना जल्द ही धरातल पर उतारने वाली है। मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) का काम तेजी से चल रहा है। बिहार में प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी ने शनिवार को सूरत बुलेट ट्रेन के स्टेशन का निरीक्षण किया। यह कोरिडोर करीब 508 किमी लंबा है। गुजरात में सूरत और नववारी के बिलिमोरा के बीच ट्रायल रन शुरू होना है। पीएम मोदी से निरीक्षण से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कई बार दौरा करके प्रोजेक्ट की समीक्षा कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने अपने दौरे में सूरत बुलेट ट्रेन का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर काम में जुटे इंजीनियरों और कर्मचारियों से भी बातचीत की। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में कुल 12 स्टेशन हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए एडवांस इंजीनियरिंग तकनीकों से यह प्रोजेक्ट पूरा किया जा रहा है। इसका 465 किमी का हिस्सा पुलों पर है। यह पूरे प्रोजेक्ट का 85 प्रतिशत है। अभी तक 326 किमी का काम पूरा हो चुका है। 25 में से 17 नदी पुलों पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
बता दें कि, प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद बुलेट ट्रेन से मुंबई से अहमदाबाद की यात्रा का समय घटक महज करीब 2 घंटे का रह जाएगा। इससे लोगों का काफी समय बचेगा, आरामदायक और सुरक्षित सफर मिलेगा। पूरे कॉरिडोर से व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
बुलेट ट्रेन पीएम मोदी का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’
मुंबई-अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन दौड़ाना पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े सपनों में एक है। पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। इस परियोजना के पूरे होने से गुजरात के अहमदाबाद समेत अन्य शहरों के विकास में तेजी आने की उम्मीद है। इनमें वडोदरा, आणंद और सूरत शामिल हैं। गुजरात के अहमदाबाद से मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स तक जाने वाले बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की तरफ से दौड़ेगी। गुजरात में बुलेट ट्रेन के आठ स्टेशनों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब इन स्टेशनों पर दूसरी सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

