दिल्ली। रेलवे ने बड़ा ऐलान करते हुए लोगों को बुलेट ट्रेन की सौगात देने की घोषणा आखिरकार कर ही दी है। रेलवे बोर्ड ने घोषणा कर दी कि 2024 तक रेलवे देश में बुलेट ट्रेन चला देगा।
रेलवे बोर्ड के मुताबिक मुंबई और अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन साल 2024 की शुरुआत में दौड़ने लगेगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बताया कि बुलेट ट्रेन को लेकर तैयारियां सही तरीके से चल रही हैं और सबकुछ योजना के मुताबिक ही हो रहा है। रेलवे इस प्रोजेक्ट को तय समयसीमा के भीतर देश की जनता को समर्पित कर देगी।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि जापान की मदद से बन रहे देश के इस पहले हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर का काम दिसंबर, 2023 में पूरा कर लिया जाएगा। इस बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए जरूरी जमीन के अधिग्रहण का 90 फीसदी काम अगले छह माह में पूरा हो जाएगा। सबकुछ योजना के मुताबिक चल रहा है और हम देश को 2024 की शुरुआत में बुलेट ट्रेन का तोहफा दे देंगे।