एनके भटेले, भिंड। जिले के मेंहगांव कस्बे में दो व्यापारियों में मामूली कहासुनी को लेकर हुए विवाद में गोलियां चल गई। गोली चलने से जहां एक व्यक्ति की मौत और चार लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मेहगांव कस्बे के सदर बाजार में रहने वाले आइसक्रीम व्यवसाई ओमप्रकाश गोस्वामी और सोना चांदी (ज्वेलर्स) व्यवसाई राधेश्याम उर्फ बाबू सोनी से आइसक्रीम की रेहडियों को लेकर बीती शाम विवाद हो गया था। जिसके बाद पड़ोस के लोगों की समझाइश के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। वहीं आज फिर विवाद शुरू हो गया जिसके चलते दोनों ओर से पहले तेजाब की बोतल से पथराव हुआ। उसके बाद दोनों पक्षों में गोलियां चलने लगी जिसके बाद एक पक्ष को गोलियां लगने से ओमप्रकाश गोस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई। उसके भतीजे रवि गोस्वामी, वीरू गोस्वामी और पवन गोस्वामी गोली लगने से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मेंहगांव थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भिजवाया, जहां से घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर जयारोग्य के लिए रेफर कर दिया है। पीड़ितों के कथन के आधार पर राधेश्याम सोनी उर्फ बाबू सोनी और उसके दोनों पुत्रों गोपाल और गोविंद सोनी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी राजेश राठौर एसडीओपी मेहगांव ने दी।
OBC Reservation: 27% ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट में कल सुनवाई, 55 याचिकाओं पर एक साथ होगी सुनवाई
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें