नई दिल्ली : दिल्ली की साकेत कोर्ट में गोलीबारी की खबर सामने आई है. जानकारी मिली है कि एक महिला को गोली मारी गई है. इस दौरान चार राउंड फायर किए गए हैं. पुलिस घटनास्थल पर है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला आज अदालत में बयान देने के लिए पहुंची थी. वह एक मामले में गवाह है. इसी दौरान उसे गोली मार दी गई. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऐसी जानकारी मिल रही है कि हमलावर वकील के वेश में आए थे. उन्होंने महिला को चार गोल मारी हैं. महिला की हालत खराब बताई जा रही है. उसको इलाज के लिए एम्स ले जाया गया है.
हमलावर की पहचान हुई
घटना कोर्ट खुलने के कुछ समय बाद ही हुई. मामले में आरोपी की पहचान कर ली गई है. हमलावर की पहचान हिस्ट्रीशीटर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शख्स और महिला के बीच पुरानी दुश्मनी है. इनके बीच पैसे का लेनदेन को लेकर मामला है. हालांकि, हमले के बाद हमलावर कोर्ट से फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. हमलावर अकेले ही कोर्ट पहुंचा था. घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
हथियार के साथ कैसे अंदर घुसा हमलावर?
दिल्ली की साकेत कोर्ट काफी संवेदनशील है. वहां पर आए दिन बड़े-बड़े अपराधियों की पेशी होती रहती है. जिस वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी रहते हैं. ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा कि आखिर हमलावर कोर्ट परिसर में हथियार लेकर कैसे पहुंचा.
हमले से पहले आरोपी ने कोर्ट में हमले को लेकर पहले से रेकी कर रखी थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी काले कोर्ट में था. आरोपी को कोर्ट के परिसर की पूरी जानकारी थी. कोर्ट में पहुंचने के बाद उसने बेहद करीब से महिला को गोली मारी. सुबह के समय कोर्ट में भारी भीड़ होती है. ऐसे में मामले की पैरवी को लेकर पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहते हैं. ऐसे में यह घटना को लेकर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वह किस रास्ते से कोर्ट में दाखिल हुआ. साथ ऐसा भी हो सकता है कि आरोपी ने पहले से ही कोर्ट में हथियार छुपा दिया है. हालांकि, सभी एंगल से जांच की जा रही है.