मुंबई. सोशल मीडिया पर Bulli Bai App की चर्चा जोरों पर है. मुस्लिम महिलाओं को टारगेट करके अपमानित करने वाले ऐप का भंडाफोड़ हो चुका है. मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ साजिश रचने वाली मुख्य आरोपी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो उत्तराखंड की रहने वाली है. जिसे क्राइम ब्रांच की टीम हिरासत में लेकर मुंबई जा रही है. आरोपी युवती ने अपने साथी विशाल कुमार के साथ मिलकर ये पूरा षडयंत्र रचा था. आरोपी लड़की की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है. विशाल की उम्र भी महज 21 वर्ष है.

बता दें कि आरोपी लड़की और उसके दोस्त ने Bulli Bai App के माध्यम से मुस्लिम महिलाओं को लेकर अपमानजनक और अभद्र बातें फैलाई और उनकी बोली लगाने जैसा घिनौना काम किया है. पुलिस ने शातिर लड़की के साथी को भी बेंगलुरु से गिरफ्तार किया जा चुका है और मुंबई लाया जा रहा है. हर कोई हैरान है कि आर्थिक तंगी के शिकार परिवार में 18 साल की लड़की के मन में मुस्लिमों को लेकर इतनी नफरत कैसे भर गई. इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं पैसे कमाने के लालच में तो इन लोगों ने ये रास्ता नहीं अपनाया.

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से हिरासत में ली गई लड़की की उम्र 18 साल है. वह 12वीं कक्षा की छात्रा है. मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम उसे गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया. वहां से आरोपी लड़की को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर टीम मुंबई रवाना हो गई. आज टीम उसे लेकर मुंबई पहुंच जाएगी. टीम आरोपी लड़की को लेकर करीब साढ़े 3 बजे उत्तराखंड से निकल गई थी.

इसे भी पढ़ें – Corona New Variant : Omicron से भी ज्यादा घातक है कोरोना का ये नया वैरिएंट, यहां मिले 12 मरीजों ने बढ़ाई चिंता … 

इस कांड के दूसरे आरोपी विशाल कुमार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. वो 21 साल का एक इंजीनियरिंग छात्र है. विशाल इस साजिश की मुख्य आरोपी लड़की का दोस्त है. उत्तराखंड की रहने वाली आरोपी लड़की और विशाल दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं. वे दोनों फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्त हैं. इसलिए जांच में दोनों का लिंक होने की पुष्टि भी आसानी से हो गई है.

इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी विशाल कुमार को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बेंगलुरु की कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 10 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. साथ ही पुलिस को कोर्ट ने Bulli Bai App मामले में उसके ठिकानों पर तलाशी लेने की इजाजत भी दे दी है.

मां-पिता की हो चुकी है मौत

मुस्लिम महिलाओं की फोटो को एडिट करके इंटरनेट पर वायरल करने और Bulli Bai App पर नीलामी के मामले की मास्टरमाइंड युवती के मां और पिता का निधन हो चुका है. 2011 में कैंसर की वजह से उसकी मां की मौत हो गई थी. बोर्ड परीक्षा के बाद इंजिनियरिंग एंट्रेस की तैयारी में लगी तीन बहनों और एक भाई का यह परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से पहले यह दिग्गज खिलाड़ी चोट के कारण हुआ बाहर

3 बहनें और एक भाई की फैमिली

उत्तराखंड सरकार की तरफ से वात्सल्य योजना के तहत मिलने वाले 3 हजार रुपए और पिता जिस कंपनी में काम करते थे, वहां से मिलने वाली अनुकंपा राशि से खर्चा चलता है. श्वेता की बड़ी बहन बी कॉम की स्टूडेंट हैं. श्वेता की इच्छा इंजिनियर बनने की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भाई-बहन श्वेता को मोबाइल पर ज्यादा समय देखने को लेकर अक्सर टोका करते थे.

उत्तराखंड से हिरासत में ली गई इस महिला को ट्रांजिट रिमांड के बाद क्राइम ब्रांच मुंबई लेकर आएगी. इस बात की भी संभावना है कि दोनों ही आरोपियों को मुंबई पुलिस आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है. पुलिस को जानकारी मिली है कि श्वेता और बेंगुलुरु के विशाल की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी.