Nalanda News: बिहार के नालंदा में बीते गुरुवार को आपसी विवाद के बाद दबंगों ने मांझी परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी. घटना के बाद दलित परिवार में चीख-पुकार मच गई. गनीमत की बात ये रही की इस घटना में कोई जनहानी नहीं हुई. हालांकि पीड़ित का घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया. पूरा मामला करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छितर बिगहा गांव की है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घर का सारा सामान जलकर राख
पुलिस के अनुसार, ‘छितर बिगहा गांव में कथित तौर पर दिवाली की रात माचिस नहीं देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट, गाली-गलौज हुई. इसके बाद दबंगों ने मांझी परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी.’
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, ‘जांच के दौरान पाया गया कि छितर बिगहा निवासी अन्नु महतो एवं गोलू मांझी के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया. उसी दौरान ही मंगल मांझी की झोपड़ी में आग लगा दी गई, जिस कारण घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.’
ये भी पढ़ें- छुट्टी नहीं मिलने से परेशान ASI ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी, एकता भवन के बैरक में मिली लाश
4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई. अधिकारी ने बताया कि , ‘मामले में पीड़ित मंगल मांझी की पत्नी धर्मशीला देवी के बयान पर करायपरसुराय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.’
ये भी पढ़ें- CM नीतीश से सुलह को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, PM मोदी, मीडिया और शादी को लेकर कही ये बात
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें