सुशील खरे, रतलाम। एक तरफ जहां जात-पात और ऊंच-नीच का भेद खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कुछ जगह आज भी ऐसे हैं, जहां दलितों के रास्ते से निकलने पर रोक हो। ऐसा ही एक मामला सामने आया है रतलाम से जहां दलित दुल्हन की बिंदोली निकलने पर कुछ दबंग नाराज हो गए। उन्होंने दुल्हन पक्ष का रास्ता रोककर उन्हें जातिसूचक गालियां दी। जिसके बाद पुलिस की सुरक्षा में दुल्हन को रस्में पूरी करवाई गई।
यह भी पढ़ें: ‘SIR’ के काम के दौरान बीमार पड़ रहे BLO, प्रशासन को सताई चिंता, SDMO को पत्र लिखकर की तत्काल मदद उपलब्ध करवाने की मांग
दरअसल, बड़ावदा थाना क्षेत्र के लखमाखेड़ी गांव में सब्जी बेचने वाले दलित सुरेश कटारिया की बेटी की शादी 26 नवंबर को है। उससे पहले सोमवार को गांव में दुल्हन को बैठकर बिंदोली निकाली जा रही थी। पीड़ित पिता ने बताया कि वे गांव के बापू सिंह के घर के बाहर पहुंचे थे। इस दौरान बाहर निकलकर उन्होंने पूछा कि वे बिंदोली यहां से क्यों निकाल रहे हो? कुछ देर बाद वहां गांव के कुशाल सिंह, कुलदीप सिंह और गोविंद सिंह समेत अन्य लोग वहां पहुंच गए और उन्हें जाति सूचक गाली देते हुए रास्ता रोक दिया।
यह भी पढ़ें: मानसिक रोगी को किडनैप कर पीटा, करंट के झटके देकर अपने नाम करवाई करोड़ों की जमीन, कोर्ट ने 3 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश
पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया। पुलिस सुरक्षा में दलित दुल्हन की बिंदोली निकाली गई।पुलिस ने इस मामले में 5 नामजद सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 176 और एससी-एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

