एनके भटेले, भिंड। भिंड में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में उस समय अजीब स्थिति और भागदौड़ वाली स्थिति बन गई, जब सांडों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ( Minister in charge Govind Singh Rajput) ने ध्वजारोहण कर तिरंगे की सलामी लेकर मुख्यमंत्री का संदेश पढ़े रहे थे। उसी समय वीआईपी गेट मुख्य समारोह स्थल के पास दो सांड घुस आए। दोनों सांड मंच की ओर बढ़ने लगे तभी ड्यूटी पर तैनात उमरी थाने में पदस्थ हवलदार उम्र दराज फोसू और आरक्षक राहुल तोमर ने गोवंश को निकालने के लिए प्रयास किया। अचानक सांडों ने दोनों पर हमला बोल दिया।

इसे भी पढ़ेः Republic Day 2022: लाल परेड ग्राउंड पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने फहराया तिरंगा, पीएम मोदी की तारीफ की, बोले-पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने सरकार प्रतिबद्ध 

हमले में उम्र दराज फोसू की तीन पसलियां टूट गई। वहीं साथ ही राहुल तोमर भी घायल हो गया। अन्य पुलिसकर्मी मोके पर पहुंचे और दोनों सांडों को बाहर निकाला। साथ ही दोनों घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया।

सांडों के पुलिस परेड ग्राउंड में पहुंचने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।आवारा सांड अगर मंच तक पहुंच जाते तो। बड़ी घटना सामने आ सकती थी। फिर भी इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सांडों का परेड ग्राउंड में अंदर पहुंचना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान लगा रही है।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: कमलनाथ ने मिर्ची बाबा का खत्म कराया अनशन, सरकार बनने पर गो माता की रक्षा करने का दिया वचन

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कर्मचारी समारोह स्थल से भगाने के लिए सांड और गायों के पीछे-पीछे भाग रहे हैं। वहीं  प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत संदेश पढ़े रहे हैं। लोगों का ध्यान मंत्री के संदेश की जगह कर्मचारियों और सांडों के बीच पकड़म-पकड़ाई में ज्यादा था। इस दौरान लोग जमकर ठहाके लगाए।

इसे भी पढ़ेः Republic Day 2022: कमलनाथ ने ध्वजारोहण कर बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- बाबा साहब के संविधान का हो रहा दुरुपयोग, बेटियां असुरक्षित और युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

 

भिण्ड-परेड ग्राउंड में चूक

एंकर- प्रभारी मंत्री की सुरक्षा में चूक मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में झंडा वंदन के दौरान आवारा सांड घुसे, निकालते समय दो पुलिसकर्मी घायल, एक की टूटी तीन पसलियां,दोनों घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,इलाज जारी….. गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भिंड के पुलिस परेड ग्राउंड में झंडा वंदन और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करने के लिए पहुंचे मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री ओर भिंड प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत द्वारा झंडा वंदन कार्यक्रम संपन्न किया जा रहा था, उसी दौरान परेड ग्राउंड में वीआईपी गेट से अचानक आवारा दो सांड घुस गए और

दोनों सांड मंच की ओर बढ़ने लगे तभी ड्यूटी पर तैनात उमरी थाने में पदस्थ हवलदार उम्र दराज फोसू और आरक्षक राहुल तोमर ने गोवंश को निकालने के लिए प्रयास किया। अचानक सांडों ने दोनों पर हमला बोल दिया। जिसमें उम्र दराज फोसू की तीन पसलियां टूट गई। वहीं साथ ही राहुल तोमर भी घायल हो गया।

ए, गोवंश का आक्रमण देखते हुए अन्य पुलिसकर्मी मोके पर पहुंचे और दोनों सांडों को बाहर निकाला। साथ ही दोनों घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया।

 

एन. के.भटेले,NEWS 24 BHIND