राजिम। फिंगेस्वर के कोपरा ग्राम पंचायत में 25 लाख रुपये की फर्जी तरीक़े से आहरण कर लिया गया है. पंचायत सचिव और सरपंच की मनमानी रवैये से लोगों में खासा आक्रोश है. पंचायत प्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है. CEO से कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

कोपरा पंचायत के नाराज तकरीबन 13 पंचायत प्रतिनिधियों ने 8 बिंदुओं में इसकी लिखित में शिकायत में जिला कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और मुख्यकार्यपालन अधिकारी फिंगेस्वर को शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है. मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

मामले में नाराज जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाए हैं कि ग्राम पंचायत के आहूत बैठक में सरपंच और सचिव के द्वारा पंचायत की आय और व्यय की जानकारी मांगने पर नहीं दी जाती है. वहीं पंचायत की आहूत बैठक में प्रस्तावित मद के अनुरुप कार्य नहीं करने के साथ ही बहुमत से पारित किए गए विकासकार्यों के खिलाफ कार्य किए जाने के आरोप लगाए हैं.

पंचायत में विकासकार्य के लिए प्राप्त 15वें वित्त आयोग की राशि की मनमानी रूप से दुरुपयोग करने के आरोप भी लगे हैं. साथ ही पंचायत के अपने चहेते काजल कृषि केंद्र को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही पंचायत में निर्माणधीन बाउंड्रीवाल की द्वितीय किश्त की राशि बिना पंचायत प्रस्ताव के आचरण किए जाने से पंचायत प्रतिनिधियों में खासा आक्रोश व्याप्य है.

फिंगेस्वर ब्लाक मुख्यालय के एक बड़े घनी आबादी वाले क्षेत्र ग्राम पंचायत कोपरा में आये दिन पंचायत प्रतिनिधियों में विवाद होने का क्रम जारी है. हालांकि वर्तमान में ग्राम पंचायत में कुल 19 प्रतिनिधयों में नाराज 13 पंचायत प्रतिनिधि राजेश साहू उपसरपंच, पुन्नी बाई , भुवन पटेल, शंकर पुरेना, पवन पटेल, दिलेश्वरी पटेल, अजय कुमार साहू, योगेश्वरीसाहू, कमलेश तारक,दिनेश साहू, प्रतिमा वर्मा,भाना बाई,दुलेश्वरी तारक नाराज हैं.

वहीं नाराज पंचों ने फिंगेस्वर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित में शिकायत की है. मामले में निष्पक्ष जांचकर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus