एनके भटेले, भिंड। मध्यप्रदेश में कथित किसान हितैषी शिवराज सिंह की सरकार में किसान खुश नहीं है। राज्य में उनकी समस्याओं को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। परेशान किसान अब राज्य सरकार और अधिकारियों को छोड़कर अब सीधे पीएम मोदी से शिकायत करने लगे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें राज्य में सुनवाई नहीं होने के बाद किसान ने सीधे पीएमओ को शिकायत भेजी है।

जानकारी के अनुसार भिंड जिला प्रशासन की अनदेखी से परेशान एक किसान पीएम मोदी से अपने साथ हो रही नाइंसाफी के लिए मदद की गुहार लगाई है। रेत माफिया से परेशान एवं अपनी फसल की बर्बादी देख विचलित किसान ने पीएमओ के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने अपनी पीड़ा व्यक्त की है।

Read More : अनूठा प्रदर्शनः मंडी से हटाने पर बुजुर्ग महिला ने सिंधिया के सामने झोली फैलाकर किया विरोध, केंद्रीय मंत्री ने बोले- मां आपको कोई परेशानी नहीं आने दूंगा 

देश का अन्नदाता पूरे साल मेहनत करता है। खून पसीना एक कर तैयार फसल को देख बेहतर जीवन यापन की कल्पना करता है। लेकिन भिंड जिले में अवैध रेत माफिया के दंबगई से परेशान किसान अभिलाख सिंह सिर न्याय की गुहार लगाने को मजबूर है प्रतिदिन अपने फसल से लहलहाते खेतों से गुजरते माफिया ट्रैक्टरों को देखने को मजबूर है।


दरसअल बुजुर्ग किसान अभिलाख सिंह भिण्ड के भरौली खुर्द का रहने वाला है जिसकी कुछ जमीन गोरम गांव में है। जहां वह खेती कर फसल से होने वाली आय से जीवन यापन करता है। इस साल भी उसने सरसों की फसल लगाई थी जो पक कर तैयार है लेकिन सिंध नदी के किनारे बसे होने से यहां रेत का अवैध उत्खनन भी चरम पर है। पीएम से की गई शिकायत में किसान ने बताया है कि ग्राम गोरम में हल्का नंबर 63 और खेत नंबर 1130 और 1131 है जहां दबंग रेत माफिया उसके खेत में खड़ी फसल को बर्बाद कर उसमें से अपने रेत के भरे ट्रैक्टर निकाल रहे हैं। प्रतिदिन 40 से 50 ट्रैक और ट्रैक्टर निकले जा रहे हैं। जिसकी वजह से पूरी फसल बर्बाद हो रही है।

Read More : VIDEO: नाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को मनाने इमरती देवी ने पैर छुए और कान पकड़कर मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा माजरा ?

अभिलाख सिंह ने इस संबंध में जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में भी शिकायत की लेकिन उसका कोई निदान नहीं हुआ न ही फसल बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया गया। मजबूर होकर उसने 26 जनवरी को प्रधानमंत्री कार्यालय में ऑनलाइन शिकायत की है। साथ ही आरोप लगाया है कि जिले में खदानों के टेंडर नहीं हो पाए हैं लेकिन लगातार रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी है। बुजुर्ग किसान को पूरी उम्मीद है कि प्रशासन की अनदेखी द्वारा तो कोई सुनवाई नहीं हुई है लेकिन किसानों के हितों की बात करने वाले पीएम मोदी उसकी शिकायत पर ध्यान देंगे और जल्द माफिया के आतंक से बर्बाद हो रही उसकी फसल बचा लेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus