रेल में सफर कर रहे पुलिसकर्मियों से जब TTE ने टिकट मांगा तो उनकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस वालों ने बुजुर्ग टीटीई की बर्बरता से पिटाई की. रेलवे विभाग के बुजुर्ग टीटीई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद टिकट चेक करने के लिए ट्रेन के एसी कोच में पहुंचे. पुलिसकर्मियों से टिकट दिखाने की बात करते ही जीआरपी में तैनात दरोगा और उनके साथ के पुलिसकर्मी आगबबूला होकर पिटाई कर दी. महिलाओं ने टीटीई को पुलिसकर्मियों के चंगुल से छुड़ाया.

पूरा मामला बिहार के पटना का है. दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी में बुजुर्ग TTE दिनेश कुमार सिंह की ड्यूटी दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी पर थी. बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद दिनेश यात्रियों के टिकट चेक करने के लिए ट्रेन के एसी कोच में पहुंचे. इस कोच में अन्य कई यात्रियों के साथ कुछ पुलिसकर्मी में सफर कर रहे थे. यात्रियों के टिकट चेक करने के दौरान दिनेश जब पुलिसकर्मियों की सीट पर पहुंचे तो उन्होंने उनसे भी टिकट दिखाने को कहा. इतने में जीआरपी में तैनात दरोगा सुनील कुमार और उनके साथ के पुलिसकर्मी ने लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए.

इसे भी पढ़ें – Viral Video : सुरक्षाकर्मी ने रोका तो युवती ने जड़ा थप्पड़, दी गाली, फिर दोनों में जमकर हुई मारपीट

पुलिसकर्मियों से बचाने की पुकार के बाद कोच में सफर कर रही कुछ महिलाओं ने साहस का परिचय देते हुए दखल देकर पिट रहे टीटीई दिनेश को पुलिसकर्मियों के चंगुल से छुड़ाया. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया. जिसके बाद टीटीई के साथ हुए व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस मामले में पीड़ित टीटीई दिनेश कुमार सिंह ने बाढ़ रेल पुलिस को लिखित आवेदन देकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक