आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सरपंच परिवार द्वारा एक शख्स का अपहरण कर घर में अर्धनग्न हालत में बंधक बनाकर पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार हनुमना थाने के पिपराही निवासी जयप्रकाश गुप्ता गांव में एक दुकान संचालित करता है। पीड़ित के साथ गांव के ही महिला सरपंच के पति ने मारपीट की। आरोपी उसे जबरदस्ती दुकान से उठा ले गया था और घर में बंधक बना लिया। इस दौरान आरोपी ने युवक के कपड़े घुटने तक उतार दिये और उसे अर्धनग्न हालत में खड़ा कर दिया। आरोपी काफी देर तक उसके साथ मारपीट की। काफी देर तक सरपंच पति उसको बंधक बनाए हुए था और बाद में उसे धमकाते हुए भगा दिया। अर्धनग्न हालत में युवक आरोपी के घर में खड़ा रहा और शर्मसार हो रहा था। आरोपी पेशे से शिक्षा विभाग में बाबू बताया जा रहा है।
आरोपी का गांव में दबदबा होने के कारण पीड़ित ने थाने में शिकायत की हिम्मत नहीं जुटाई। वीडियो संज्ञान में आने के बाद एसपी ने तत्काल हनुमना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिये। हनुमना पुलिस ने पीड़ित को ढूंढकर उससे शिकायत ली और आरोपी जवाहर सिंह गोड़ के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि वीडियो 2 साल पुराना है। फरियादी की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धारा सहित अन्य धाराओं के साथ मामला पंजीबद्ध कर तीनों को जेल भेज दिया है। मारपीट की वजह फरियादी के अनुसार जमीनी विवाद और पैसे का लेनदेन होना बताया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक