अमित शर्मा, श्योपुर। जिले के एक गांव में महिला को नल से पानी नहीं आने की शिकायत करना भारी पड़ गया। शिकायत के बाद सरपंच के ठेकेदार जीजा ने महिला और उसके पति के साथ मारपीट कर दी। फिर 15 से 20 गुंडों को बुलाकर फरियादी के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपियों ने जमकर पथराव किया। बाइक और कूलर को डंडे मार मार कर तोड़ दिया। मकान को भी नुकसान पहुंचाया है। शिकायत के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने चार नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मामला शहर से सटी हुई सलापुरा बस्ती का है। जहां मुस्लिम समाज की एक महिला ने पंचायत के ठेकेदार और सरपंच के जीजा पप्पू खान से शिकायत करते हुए कहा कि आपको सरपंच तो बनवा दिया लेकिन हमारे नलों से पानी तक नहीं आ रहा है। ऐसी सरपंची का हम क्या करें जो हमारे कोई काम की नहीं। यह सुनते ही आरोपी पप्पू आग बबूला हो उठे। पहले एक महिला से कहासुनी हुई फिर आरोपी ने महिला और उसके पति के साथ मारपीट कर दी। जब फरियादी मामले की शिकायत करने कोतवाली पुलिस के पास आने लगे तो आरोपी पप्पू ने 20 से 25 गुंडों को मौके पर बुला लिया और जमकर पथराव और लाठी-डंडों से तोड़फोड़ करवा दी। आरोपी हमलावर जमकर गाली-गलौज करते हुए मकान के भीतर पथराव करते रहे। गाड़ी और दूसरे सामान को डंडों से और पत्थर मार-मार कर तहस-नहस कर दिया।
ये भी पढ़ें- MP में फिर एक युवती से दुष्कर्म: दरिंदे ने डरा-धमकाकर बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उपद्रव कर रहे लोग जमकर पथराव और लाठी-डंडों से तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। हमलावर आरोपी बेखौफ होकर के मकान पर तोड़फोड़ कर रहे हैं। इस दौरान गनीमत यह रही कि, कोई भी व्यक्ति मकान के बाहर नहीं निकला और पथराव के दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई। इस वजह से कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई नहीं तो हमलावरों के इरादे किसी की जान पर भारी पड सकते थे। इस बारे में एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर का कहना है कि, पथराव और तोड़फोड़ की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- सिटी बस में यात्री पर हमला: जेबकतरे ने चाकू से किया वार, हाथ में आई चोट
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक