इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश खंडवा मंडी में इन दिनों प्याज की बंपर आवक हो रही है। मंडी परिसर में जहां नजर डालेंगे वहां आपको प्याज देखने को मिलेंगे। लेकिन प्याज का भाव ने किसानों की आंसू निकलना शुरू कर दिया है। कमजोर और गिरी किस्म की प्याज 1 रुपए से 2 किलो बिक रही है तो वहीं अच्छी प्याज 10 रुपए से 15 प्रति किलों बिक रहे है। ऐसे में अब किसानों का कहना है इसमें तो लागत भी नहीं निकल पा रही है। बच्चों की स्कूल की फीस नहीं भर पा रहे। 

READ MORE: बेटा-बहू ने बुजुर्ग माता-पिता को घर से निकाला: जहर की पुड़िया लेकर जनसुनवाई में पहुंचे दंपति, थाने में 6 शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई, आत्महत्या की दी धमकी 

पहले सोयाबीन खराब, मक्का के दाम कम और अब प्याज से भी निराशा है। किसान कर्ज में डूबाता जा रहा है। अगर यही हाल रहे तो फिर अगली पीढ़ी को खेती से दूर करना किसान की मजबूरी हो जाएगी। वहीं मंडी के प्याज व्यापारियों का कहना है कि 15 से 25 हजार प्याज के कट्टे प्रतिदिन मंडी में आ रहा है । गिरा प्याज 2 तो अच्छा प्याज 20 रुपए किलो तक बिक रहा है। वही खंडवा का प्याज महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, पूर्वांचल, बंगाल सहित विदेशों तक जाता है।

READ MORE: हरदा कृषि उपज मंडी में हंगामा: मक्का का कम भाव मिलने से किसान नाराज, सड़क पर ट्रॉली उलटकर धरने पर बैठे

बता दें कि, खंडवा एक जिला एक उत्पादन में खंडवा में प्याज की फसल शामिल है, उसके बाद भी अन्नदाताओं को प्याज किस तरीके से रुला रहा है इसका नजारा आप साफ देख सकते हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की किसान अपनी उपज को लेकर सड़कों पर उतरा हो, कई बार बड़े बड़े आंदोलन भी हुए है, सरकार भी बदली पर अन्नदाताओं का हल अब भी नहीं बदले। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H