कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सिर्फ एक दिन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 13 नवंबर को ही साकेत महाविद्यालय से शोभायात्रा निकाली जाएगी, राम कथा पार्क में राज्याभिषेक होगा और 5.50 लाख दीप जलाए जाएंगे। पहले सरकार की मंशा अयोध्या में चार दिन का भव्य दीपोत्सव करने की थी लेकिन कोरोना के चलते इसे एक दिन के कार्यक्रम में प्रशासन ने तब्दील कर दिया है।
इस बार राम मंदिर अयोध्या में चौथे दीपोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है। 11 नवंबर से 13 नवंबर तक तीन दिवसीय आयोजन में पहले दिन भजन संध्या स्थल पर दिल्ली की रामलीला और दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के 30 सदस्य महिलाओं की रामलीला का आयोजन किया जाना था लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के तहत इन दोनों आयोजनों को निरस्त कर दिया गया है अब 13 नवंबर को ही सभी आयोजन को पूर्ण किया जाएगा। अयोध्या में इस बार रिकॉर्ड संख्या में दीप जलाकर दीपावली मनाई जाएगी।