Bumper demand for Maruti Fronx: मारुति सुजुकी ने इस साल अप्रैल में अपनी नई एसयूवी फ्रोंक्स को लॉन्च किया था, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और बढ़ती मांग के कारण मारुति सुजुकी ने अपनी इस कार की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है.
कंपनी ने मई 2023 में घरेलू बाजार में 143,708 यूनिट्स कारों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने के मुकाबले काफी अधिक है. मारुति सुजुकी ने अपने एसयूवी लाइनअप के ब्रेजा, फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा की पिछले महीने करीब 33,000 यूनिट्स की बिक्री की है.
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की खास बातें
बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपनी नई माइक्रो एसयूवी फ्रॉन्क्स को इंडियन मार्केट में 7.46 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस में लॉन्च किया है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.13 लाख रुपये है. इस एसयूवी को दो इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर बूस्टरजेट पेट्रोल 100bhp की पावर और 147.6Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
वहीं, 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर और 113Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. फ्रॉन्क्स में 5 स्पीड मैनुअल और AMT के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलते हैं. फ्रॉन्क्स की माइलेज 20.01 kmpl से लेकर 22.98 kmpl तक है. लुक और फीचर्स के मामले में भी फ्रॉन्क्स काफी जबरदस्त है.
सेफ्टी के लिहाज से भी है जबरदस्त
Fronx की सेफ्टी किट में 6 एयरबैग, 3-पॉइंट ELR सीटबेल्ट, हिल होल्ड असिस्ट और रोल ओवर मिटिगेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और Isofix चाइल्ड सीट एंकरेज शामिल हैं.
कंपनी फ्रंट के साथ ‘VILOX’ एक्सेसरी पैकेज दे रही है, जिसमें रेड कलर इंसर्ट के साथ फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, साइड स्किड प्लेट, फ्रंट और रियर बम्पर पेंटेड गार्निश, रेड इन्सर्ट के साथ बॉडी साइड मोल्डिंग, ओआरवीएम कवर, क्रॉस-कंट्री रेड डैश शामिल हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक