Xiaomi Pad 6 सेल आज भारत में शुरू होने जा रही है. दोपहर 12 बजे से यह फ्लैगशिप टैबलेट खरीद के लिए उपलब्ध होगा. Xiaomi Pad 6 में 11 इंच का डिस्प्ले 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है. यह टैब Qualcomm Snapdragon 870 SoC से लैस है. रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. सस्ते में फीचर्स से भरपूर टैब चाहने वालों को ध्यान में रखकर इसे मार्केट में पेश किया गया है. सेल में मिलने वाले सभी ऑफर्स की पूरी जानकारी हम आपको बता रहे हैं जिससे आप इस टैबलेट को 6 हजार रुपये तक सस्ता खरीद सकते हैं.
डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे नया शाओमी टैबलेट
Xiaomi Pad 6 के 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है. वहीं दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले हाई-एंड मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है. जो भी ग्राहक यह टैबलेट खरीदने के लिए ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स इस्तेमाल करेंगे, उन्हें 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. यही फायदा EMI लेनदेन की स्थिति में भी मिलेगा और इसे कंपनी की वेबसाइट के अलावा अमेजन पर खरीदने का मौका मिल रहा है.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Xiaomi Pad 6 में 11-inch का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें HDR 10 और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है. टैबलेट Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ आता है. ये Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है.
इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 8840mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें Wi-Fi, Bluetooth 5.2 और USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट मिलता है. इसे दो कलर- मिस्ट ब्लू और ग्रेफाइट ग्रे में खरीद सकते हैं.
अगर आप एक बजट टैबलेट देख रहे हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. ध्यान दें कि इसके साथ कंपनी पेन, की-बोर्ड भी ऑफर कर रही है, लेकिन उसके लिए अलग से पैसे देने होंगे. जहां Xiaomi Pen 2 की कीमत 5,999 रुपये है. वहीं की-बोर्ड केस का प्राइस 4,999 रुपये और फॉयल केस की कीमत 1499 रुपये है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक