रायपुर. अगर आप भी फोन लेने की सोच रहें हैं, तो एमेजॉन पर Samsung Galaxy S22 Ultra 5G की प्रीबुकिंग शुरू हो गई है. एडवांस में इस फोन को बुक कराने पर ऑफर्स ही ऑफर्स हैं. इस फोन और Samsung Galaxy Watch4 की दोनों कीमत है 1,61,998 रुपए है, लेकिन प्री बुक कराने पर 30% के डिस्काउंट के बाद 1,12,999 रुपए में खरीद सकते हैं. प्री बुक कराने पर Samsung Galaxy Watch4 सिर्फ 2,999 रुपए में खरीद सकते हैं, जिसकी MRP 28,990 रुपए है. इसको किसी भी बैंक के कार्ड से खरीदने पर 5 हजार रुपए का इंस्टेंट कैशबैक है. साथ ही No Cost EMI का ऑप्शन भी है.
जानिए, क्या है फीचर्स
- Samsung Galaxy S22 Ultra में 108MP का क्वाड कैमरा है. यानी इस फोन में 4 कैमरे दिये हैं, जिसमें प्राइमरी लेंस 108MP का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा लेंस 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 10MP का टेलीफोटो है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम दिया गया है. चौथा लेंस 10MP का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 10x ऑप्टिकल जूम जैसा फीचर दिया गया है. इसमें 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
- यह सैमसंग के सबसे महंगे फोन में से एक है और इसके साथ S Pen मिलता है जो कि फोन की बॉडी में ही रहेगा. S Pen ऐप्पल पेंसिल की तरह से जिससे फोन के ड्राफ्ट में पेन कॉपी की तरह कुछ भी लिखा जा सकता है.
- फोन में 6.8 इंच की QHD+ डायनेमिक Amoled 2X डिस्प्ले दी गई है. साथ में गोरिल्ला ग्लास Victus+ का सपोर्ट है. फोन की बॉडी पर Armor एल्यूमीनियम का प्रोटेक्शन है. Samsung ने फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है.
- Samsung Galaxy S22 अल्ट्रा में भी Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज है. ये फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
- इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. Samsung Galaxy S22 Ultra के साथ दो और वैरियेंट लॉन्च किये गये हैं जिनमें Samsung Galaxy S22 Ultra और Samsung Galaxy S22 Ultra+ शामिल हैं.
- इसे भी पढ़ेंः इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में मचाया तहलका, 72 गेंद में ठोक डाले 237 रन