सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के पास सुनहरा अवसर है. रिक्रूटमेंट और असेसमेंट सेंटर (आरएसी) विज्ञान में ग्रेजुएट इंजीनियर और पोस्टग्रेजुएट छात्रों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जिसमें वे छात्र भी शामिल हैं जो अपनी फाइनल ईयर की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं और साइंटिस्ट ‘बी’ के 630 पदों पर भर्ती के लिए फाइनस/प्रोविजनल डिग्री प्राप्त करने की संभावना है.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) और वैमानिकी विकास एजेंसी (ADA) में विशिष्ट विषयों और कैटेगरी में भर्ती होनी है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन पदों पर भर्ती के लिए 29 जुलाई 2022 तक आवेदन किया जा सकता है. वहीं इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.
Electronics & Communications Engineering, Mechanical Engineering और Computer Science & Engineering वाले कैंडिडेट्स DRDO, ADA और DST के लिए आवेदन कर सकते हैं. कैटेगरी-I के तहत दिए गए सब्जेक्ट्स में भर्ती वैलिड गेट स्कोर, एक लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. जबकि कैटेगरी- II के तहत सब्जेक्ट्स में भर्ती वैलिड गेट स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. पात्र उम्मीदवारों को गेट स्कोर के आधार पर 1:25 के अनुपात में लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, बशर्ते कि उनकी उपलब्धता डिसिप्लेन-वाइज कैटेगरी-वाइज मेरिट लिस्ट के क्रम में हो.
सभी पात्र IIT और NIT ग्रेजुएट इंजीनियर्स को EQ डिग्री में न्यूनतम 80 फीसदी कुल नंबरों के साथ लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को केवल लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के क्रम में 1:5 के अनुपात में पर्सनल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन लिखित परीक्षा में कुल 80 फीसदी नंबरों के वेटेज और पर्सनल इंटरव्यू में 20 फीसदी नंबरों के वेटेज के मुताबिक कैटेगरी वाइज मेरिट के आधार पर होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक