भोपाल। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर (Madhya Pradesh High Court Jabalpur) में स्टेनोग्राफर (Stenographer) और असिस्टेंट (Assistant) के 1255 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2021 से शुरू होगी। ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर का कोर्स कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवारों को एमपी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक साल का डिग्री कोर्स होना चाहिए। अलग-अलग ग्रेड के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट https://mphc.gov.in पर जाना होगा। रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाने पर भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा। इसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी। आवेदन का लिंक 30 नवंबर से एक्टिव होगा।
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर का कम से कम 1 साल का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को शॉर्ट हैंड टाइपिंग का ज्ञान भी होना चाहिए। अगर उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
इसे भी पढ़ेः इस विधायक के भतीजे ने भू-माफियाओं को बेची वक्फ बोर्ड की जमीन, सीएम तक शिकायत, अपर कलेक्टर को मिला जांच का जिम्मा
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के शुल्क के रूप में 777 रुपए का भुगतान करना होगा। ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 555 रुपए निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये किया जा सकता है।
इसे भी पड़ेः MP में अवैध हथियारों का जखीरा जब्तः दो पिस्टल और 5 देसी कट्टा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
महत्वपूर्ण तारीख
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 30 नवंबर 2021
- आवेदन की अंतिम तारीख- 20 दिसंबर 2021
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 30 दिसंबर 2021
रिक्त पदों का विवरण
- स्टेनोग्राफर, ग्रेड 2- 108 पद
- स्टेनोग्राफर, ग्रेड 3- 205 पद
- स्टेनोग्राफर, ग्रेड 3, कोर्ट मैनेजर स्टाफ- 11 पद
- असिस्टेंट ग्रेड 3- 910 पद
- असिस्टेंट ग्रेड 3, अंग्रेजी भाषा का ज्ञान- 21 पद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक