इन शेयरों में करंट प्राइस से 34 प्रत‍िशत तक का रिटर्न मिल सकता है. जानिए कौन से शेयर है…

Hero Motocorp Ltd (हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड) – 18 अप्रैल को 2,294 रुपये पर बंद हुए इस शेयर का टारगेट प्राइस 2775 रुपये का है. यानी आपको इसमें 481 रुपये तक का फायदा म‍िल सकता है.

अपोलो टायर्स लिमिटेड (Apollo Tyres Limited) – प्रति शेयर टारगेट प्राइस 240 रुपये का है. 18 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 190 रुपये रहा. निवेशकों को प्रति शेयर 50 रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है.

ICICI प्रुडेंशियल लाइफ इंश्‍योरेंस – प्रति टारगेट प्राइस 720 रुपये है. 18 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 545 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को प्रति शेयर 175 रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है.

ICICI Prudential Life Insurance

एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड – 18 अप्रैल को 155 रुपये के भाव पर बंद होने वाले का टारगेट प्राइस 209 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 54 रुपये का रिटर्न मिल सकता है.

अशोक लेलैंड लिमिटेड – 18 अप्रैल 2022 को यह 127 रुपये पर बंद हुआ. इसका शेयर टारगेट प्राइस 150 रुपये का है. निवेशकों को प्रति शेयर 23 रुपये का रिटर्न मिल सकता है.

वही आज बाजार में पॉजीटिव हलचल देखने को मिल सकती है. पिछलें दो सप्‍ताह से पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर हैं. इसलिए एक्‍सपर्ट अनुमान लगा रहे है कि आज शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार बढ़त बना लेगा और कल की बड़ी गिरावट को रिकवर कर सकता है. वही सोने चांदी में गिरावट देखी जा सकती है

(यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

से भी देखे – विश्व लिवर दिवस विशेष….लिवर चंगा तो पाचन तंत्र दुरुस्त, पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिये नशे से रहे दूर