स्पोर्ट्स डेस्क- जसप्रीत बुमराह आईपीएल में इन दिनों मुंबई इंडियंस की टीम से खेल रहे हैं, या यूं कहें कि टीम का अहम हिस्सा भी हैं. सीजन के अपने पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को चोट लग गई थी, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी करने के लिए भी नहीं आए थे. जब बुमराह बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतरे तो इंडियन क्रिकेट टीम के फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ गई थी कि क्या बुमराह को ज्यादा चोट लग गई है, क्योंकि आईपीएल के बाद वनडे वर्ल्ड कप होना है, और वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं जसप्रीत बुमराह, ये बात हर किसी को पता है ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस का चितिंत होना तो लाजिमी है ही.
लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से स्वस्थ हैं, और जो चोट उन्हें लगी थी, उसके बारे में जो जानकारी सूत्रों से मिल रही है उसके मुताबिक होटल पहुंचते तक वो भी ठीक हो गया था, और रही बात बल्लेबाजी करने के लिए मैदान न भेजने की तो वो टीम मैनेजमेंट ने एहतियातन उन्हें बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा था.
खबर ये भी है कि जसप्रीत बुमराह के इस तरह से चोटिल हो जाने के बाद मुंबई इंडियंस के फिजियो से भारतीय क्रिकेट टीम के फिजियो ने भी संपर्क किया था और पूरी जानकारी ली थी. बहरहाल अब जो जसप्रीत बुमराह को लेकर खबर है उसके मुताबिक वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं.