मैनपुरी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को मैनपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया वो अगले दिन ही टूट गई. उन्होंने कहा कि ये हम नहीं कह रहे वो सब ने देखा और जो दूसरी बनाई है, हालांकि वो भी समाजवादियों की बनाई हुई सड़क थी, लेकिन सरकार चली गई तो वर्तमान सरकार ने ठेकेदार बदल दिया.

सपा प्रमुख ने कहा कि ठेकेदार बदलने से हुआ ये कि अगर आप उस सड़क पर चल ले और जिस तरीके से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आप चलते हैं, रफ्तार से अगर उस पर चलेंगे तो हो सकता है आपका पेट दर्द कर जाए. यह भी हो सकता है कि आपको कमर दर्द हो जाए और आपको एक दिन आराम करना पड़ जाए. सपा प्रमुख ने अपने संबोधन में आगे कहा कि वर्तमान सरकार ने इस तरह की सड़क बनाई है.

उन्होंने सरकार पर हमलावर होते हुए करारा निशाना साधा और कहा कि अभी एक साथी मुझे मिला था तो मैंने उससे पूछा कि गंगा एक्सप्रेस ‘वे’ बना रहे हैं. तो साथी बोले कि टेंडर का टेंडर हुआ फिर टेंडर मिला है. तो सोचो सड़क कैसी बनेगी फिर? उन्होंने कहा कि पहले किसी को टेंडर मिला, फिर दूसरे को मिला, अब तीसरा ये कर रहे हैं, वो लोग कहां चले गए? अखिलेश ने कहा, अगर नाम आ गया सामने तो हो सकता है काम छीन लें इनसे.

इसे भी पढ़ें – मुलायम सिंह यादव की जयंती पर अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि, कहा- नेताजी की जयंती पर उन्हें सादर नमन

उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह जब आगरा-लखनऊ वाली सड़क बनी थी तो नेताजी ने कहा कि इसका उद्घाटन भी हम करेंगे. ये सड़कें पहले छत्तीस महीने में बननी थी, लेकिन नेताजी के कहने पर ये सड़क तेईस महीने में बन कर तैयार हो गई और जिस समय सड़क का उद्घाटन हुआ है, इक्कीस नवंबर दो हजार सोलह को, तो देश के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान थे, उन विमानों को सड़क पर उतार करके नेताजी के सामने सड़क का उद्घाटन हुआ.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक